नई दिल्ली । विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट में शायद ही खेल पायें क्योंकि उनके दाएं हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया है। साहा को 25 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले गए आईपीएल क्वालीफायर-दो के दौरान चोट लग गई थी। साहा का फार्म भी अच्छा नहीं चल रहा है। आईपीएल के इस सत्र में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। साहा से इस साल काफी उम्मीदें थीं पर वह आईपीएल में अपने प्रदर्शन से किसी को भी प्रभावित नहीं कर सके। वहीं अब साहा का 14 जून को बेंगलुरू में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टैस्ट में खेलना भी संभव नजर नहीं आ रहा है।
वहीं बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा कि भविष्य की योजना के तहत एक विशेषज्ञ साहा की चोट को देखेगा और बीसीसीआई चिकित्सीय टीम उनकी प्रगति पर नजर रखेगी। साहा अगर पूरी तरफ फिट नहीं होते हैं तो पार्थिव पटेल या दिनेश कार्तिक को उनकी जगह अवसर मिल सकता है।
Related Posts
Comments are closed.