‘टोटल धमाल’ के वर्ल्‍ड टीवी  प्रीमियर ने टेलिविजन पर भारी हलचल मचाया

रविवार, 12 मई 2019 को स्टार गोल्ड पर आयोजित इसके वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियरने अप्रत्‍याशित 1 करोड़ 73लाख इंम्‍प्रेशंस के साथ पिछले सभी व्यूअरशिप रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिससे यह 2019 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेलीविजन फिल्म प्रीमियर साबित हुआ है।फिल्म इतनी बड़ी हिट थी कि स्टार गोल्ड भी 52 करोड़ 97 लाख इंप्रेशंस के साथ पूरे सप्ताह भर में रैंकिंग में नंबर एक बना रहा।

 

अपने नवीनतम प्रीमियर के साथ, “स्टारगोल्ड–द होम ऑफ बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स” हिंदी मूवी चैनल के रूप में अपनी नंबर 1की पोजिशन को फिर से हासिल किया और टीवी पर नवीनतम फिल्में देखने के लिए दर्शकों की पसंदीदा चैनल है। स्टार गोल्ड पर हाल के समय के कुछ सबसे बड़े बॉलीवुड ब्लॉक बस्टर्स दिखाये गये हैं, जैसे – संजू, स्त्री, बधाई हो, गोलमाल अगेन औरजुडवा2।

 

निर्देशक इंद्रकुमार ने बताया कि “टोटल धमाल सपने का सच होना है, और पहलेइसकी बॉक्स ऑफिस सफलता और अब स्टारगोल्ड पर ब्लॉक बस्टर प्रीमियर के साथ यह सच साबित हुआ है।”

 

रितेश देशमुख ने कहा कि “इस फिल्म कानिर्माणफिल्‍म से जुड़े सभी लोगों के लिए वास्‍तव में ‘टोटलधमाल’ जैसा ही था! मुझे खुशी है कि टीवी पर इसे इतनीअच्छीतरहसेपेश कियागया, जिससे स्टार गोल्ड पर इसका प्रीमियर‘टोटल सक्सेस’ बन गया।”

 

माधुरी दीक्षित नेने ने कहा कि “टोटल धमालकी वजह से कई वर्षों के बाद अपने कुछ पसंदीदा सह-कलाकारों के साथ मुझे काम करने का अवसर मिला।हमें खुशी है कि स्टार गोल्ड ने अपने टेलीविजन प्रीमियर को इतना भव्य बना दिया!”

 

अनिल कपूर ने कहा  कि “ टोटल धमाल को वर्ष का नम्‍बर 1टीवी प्रीमियर बनाने के लिए हमारे दर्शकों और स्टार गोल्ड को बहुत-बहुत धन्यवाद! एक अभिनेता अपने प्रशंसकों के प्यार से अधिक कुछ नहीं चाहता है और मैं उनका इतना आभारी हूं कि वे इसफिल्म को इतना अधिक प्‍यार दे रहे हैं।

 

चैनल की अगली योजनाओं के अनुसार, इस वर्ष की बहु चर्चित रोमांटिक-कॉमेडी ‘लुका छिपी’ रविवार 2 जून2019 को दोपहर12:30 बजे प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने काम किया है।

Comments are closed.