महाराष्ट्र : वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड ने अमृतवेला ट्रस्ट को विशाल सत्संग और सबसे बडे प्रभात फेरी के लिए यह सम्मान दिया है l ट्रस्ट ने एकदम नए अंदाज़ मे शांत कीर्तन का आयोजन किया जो की सुबह के तीन बजे से पांच बजे सुबह तक लगातर 43 दिनों तक चला l यह अपने आप मे एक महान आयोजन था जो की एक अलग अंदाज़ मे आयोजित हुआ और तैतालिस दिनों तह लगातार चला l यह आयोजन तेरह अक्टूबर से तेईस नवम्बर तक चला l इस आयोजन मे सभी भक्तों ने हैडफ़ोन का उपयोग करते हुए कीर्तन किया और यह आयोजन महाराष्ट्र के उल्लाशनगर मे आयोजित हुआ l
रिकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की तरफ से संजय पंजवानी और डॉ संजय देशमुख पूर्व वाईस चांसलर मुंबई यूनिवर्सिटी ने ट्रस्ट के चेयरमैन भाई गुरप्रीत सिंह ( रिंकू वीर जी ) को दिया l इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के प्रेसिडेंट श्री . संतोष शुक्ल जी ने गुरप्रीत सिंह जी एवं उनके ट्रस्ट और इस आयोजन को सफल बनाने मे शामिल हुए सभी ढाई लाख लोगो को बधाई दिया l
Video link :- https://youtu.be/3rff_dPXJp8
Comments are closed.