फरीदाबाद । खेड़ी पुल थाना क्षेत्र में शादीशुदा दलित महिला को चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी मामले की जांच कर रहे हैं।
भारत कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि पवन भारद्वाज नाम के शख्स से उसकी दो महीने से फोन पर बातचीत हो रही थी। पवन चिकनी चुपड़ी बातें कर उसे अपने साथ रहने के लिए उकसाता था।
27 अगस्त को महिला की बेटी के पैर में चोट लग गई। ऐसे में महिला का पति बेटी को लेकर अपने गांव चला गया। उसी दौरान पवन ने महिला को फोन कर अपने पास बुला लिया। वह महिला को भारत कॉलोनी में ही एक मकान में लेकर गया।
आरोप है कि पवन ने महिला को कोई नशीली चीज खिलाकर बेसुध कर दिया और दुष्कर्म किया। आरोपी तीन दिन तक महिला को अपने पास रखे रहा तथा उसे डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो वह गांव से वापस आया। उसने पत्नी को फोन किया तो पवन ने फोन उठाकर उसे धमकी दी।
महिला का पति उसे खोजते हुए उस मकान में पहुंच गया जहां पवन ने उसे रखा हुआ था। वह महिला को अपने साथ ले आया और पुलिस को शिकायत दी। महिला और उसके पति ने पवन पर जाति सूचक शब्द करने का भी आरोप लगाया है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.