नई दिल्ली : एक खबर ऐसी आई है जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे l गुरु शिष्य किआ रिश्तों को तार-तार करने वाली एक कहानी पंजाब के लुधियाना से आई है l स्कूल की महिला प्रिंसिपल पर यह आरोप लगाया गया है की उसने 12वी क्लास के एक छात्र से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया l बताया गया है की प्रिंसिपल की डर से बच्चा पहले तो चुप रहा परन्तु रोज-रोज प्रिंसिपल के परेशान करने के कारण उसने अपने घर वालो को बताया l
इधर यह मामला की पोल खुलने और प्रिंसिपल की शिकायत करने के बाद वो फरार है l खबरों के अनुसार प्रिंसिपल ने छात्र को एक बार अपने घर पर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया l इसके बाद प्रिंसिपल अक्सर उसका शारीरिक शोसन करती रही l छात्र जब इसका विरोध करता तो वो उसका स्कूल से नाम कटने की धमकी देती थी l एक बार तो प्रिंसिपल ने उसका नाम भी कट दिया जब वो प्रिंसिपल की बात मानने से माना किया l लेकिन लगातार प्रिंसिपल की हरकतों से परेशान छात्र ने अपने घर वालो को इस घटना की सुचना दी l इसके बाद घरवालों ने इसकी शिकायत पुलिस मे की l साथ ही उन्होने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग मे भी की है l
Comments are closed.