लंदन : आज महिला विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में बहुत ही रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से हरा दिया l शुरु से ही रोमांचक हुए इस मैच में भारतीय टीम ने बहुत साहसिक खेल का प्रदर्शन किया l
पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाये l इंग्लैंड की तरफ से स्सिवर 51 और टेलर ने 45 रनों की पारी खेली बाकी के सभी खिलाडियों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया l वही भारत की तरफ से गोस्वामी ने 3 और यादव ने 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को 228 रनों पर रोक दिया l
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही परन्तु मध्य क्रम ने इसको संभल लिया और भारत को लक्ष्य के नजदीक तक ले गए परन्तु जीत नहीं पाई l भारत की तरफ से रेत 86 और राउत 51 के अलावा कोई खास नहीं कर पाया जिस का नतीजा भारत को हार के रूप मे भुगतना पड़ा l इंग्लैंड की तरफ से आन्या 6 और अलेक्स ने 2 विकेट लिये l इंग्लैंड की आन्या ने उनकी टीम के लिए शानदार परफॉरमेंस करते हुए भारत को जीता दिया l
मैन ऑफ़ मैच आन्या को दिया गया l
Comments are closed.