अशोक तंवर की पत्‍नी को धमकी का मामला गर्माया, महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

सिरसा। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर को जान से मारने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए सिरसा पुलिस अधीक्षक से इस प्रकरण में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन के मुताबिक अवंतिका तंवर को जान से मारने की धमकी देने वाले डा. देवकिशन मेघवाल, जगरूप व अन्य के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी शीघ्र गिरफ्तारी भी सुनिश्चित हो। इस प्रकरण में अभियुक्त पक्ष की ओर से डा. अशोक तंवर से मुलाकात कर इस मामले में राजीनामे की बात कही गई, लेकिन तंवर ने इस पूरे मामले में राजीनामे से इन्‍कार कर दिया।

उन्‍होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार से न तो दवाब सहन करते है और न ही किसी पर दवाब बनाते है। उधर, अवंतिका तंवर ने भी स्पष्ट किया है कि इंसाफ के लिए संघर्ष करती रहेगी और यह प्रयास तब तक जारी रहेगा, जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तार नहीं हो जाती।

Comments are closed.