फरीदाबाद । पति को छोड़कर महिला ने जिस व्यक्ति के साथ घर बसाया था, वह पहले से शादीशुदा निकला। बच्चा पैदा होने के बाद महिला को इसका पता चला। अब महिला ने आरोपी पर दुष्कर्म व धोखा देकर शादी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि करीब सात साल पहले वह इंद्रा कांपलेक्स में रहने वाले अमरजीत नामक युवक के संपर्क में आई थी। अमरजीत ने खुद को अविवाहित बताते हुए महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। महिला की अपने पति के साथ पटरी नहीं बैठ रही थी।
ऐसे में उसने पति को छोड़कर अमरजीत से प्रेम विवाह कर लिया। दोनों इंद्रा कांपलेक्स में किराए के मकान में रहने लगे। करीब दो साल पहले महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
इसके बाद अमरजीत कई कई रात को गायब रहने लगा। करीब एक सप्ताह पहले उसे पता चला कि अमरजीत पहले से ही शादीशुदा था, जिसने यह बात उससे छिपाए रखी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.