त्रिपुरा : बीजेपी अब नार्थ-इस्ट मे भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी l यह भी राजनीती का दुर्लभ घटना है की बिना चुनाव के बीजेपी त्रिपुरा मे मुख्य विपक्षी डाल बन गई l त्रिपुरा विधानसभा मे कुल 60 सीट है जिस मे 50 पर सताधारी वामदल का कब्ज़ा है l 4 पर कांग्रेस का तो 6 पर त्रिमुल कांग्रेस का विधायक था l परन्तु राजनैतिक विसात ऐसी बिछाई बीजेपी ने को आज उसके पास त्रिपुरा मे 6 विधायक हो गए और वो अब वही विपक्ष की भूमिका मे आ गई l
यह कहानी शुरु होती है राष्ट्रपति चुनाव से जब त्रिमुल कांग्रेस के 6 विधायकों ने राष्ट्रपति कोविंद के पक्ष मे वोट किया l अपनी पार्टी के आदेश के खिलाफ किये गए इस वोट के बाद पार्टी प्रमुख ममताबैनर्जी ने उनको पार्टी से निकालने की घोषणा की l उनके इस घोषणा को बीजेपी ने ने अपने पक्ष मे भुना लिया और उन सभी विधायकों को बीजेपी मे शामिल होने का निमंत्रण दे दिया l उन सभी ने बीजेपी का निमंत्रण स्वीकार किया और बीजेपी जहा हासिये पर थी और जहा उस का चुनाव मे खाता तक नहीं खुला था उस को आज 6 विधायक मिल गए और इस तरह बीजेपी ने त्रिपुरा मे भी अपना फैलाव करने की सुरुवात कर दी l
Related Posts
चुकी एक निश्चित संख्या मे विधायक हो तो उनपर डाल बदल कानून लागु नहीं होता अतः यह सभी इस काननों से बाहर है और अब वो विपक्ष मे बैठेंगे और बीजेपी त्रिपुरा मे अब मुख्य विपक्षी डाल हो गई l
Comments are closed.