आज भी हम अपने बचपन को इस फैक्ट्री मे जला कर घर जा रहे है l क्या हमारा जन्म हमारी पूरी जिंदगी और हमारे पूरे सपने इस फैक्ट्री मे जलाने के लिए हुआ है ? कब तक हम इन फैक्ट्रीयों की जहरीली धुओं को पीते रहेंगे, क्या हमारी किस्मत मे कभी शुद्ध हवा मिल पायेगा ? या हमारा बचपन , हमारी उम्मीद , हमारे सपने सभी इस फैक्ट्री मे काम करते -करते राख हो जाएंगे ? क्या कभी हम इन धुओ की तरह हम भी उड़ कर कभी आसमान छु पायेंगे ? क्या कभी हम सब अपने प्रयास से अपना आसमान बना पायेंगे ? जहां हम भी स्कूल जा सके , जहां हम भी अपना बचपन जी सके , जहां हम भी अपनी खुशी पा सके , जहां हमें भी समाज से सम्मान मिल सके, जहां हम भी अपनी बात खुल कर कह सके , जहां हमसे भी हमारी इक्च्छा पूछी जाए और जहां हम जी पाए l
जी यही सोच है उन बचपन का जो देश मे आज भी बाल मजदूरी करने को विवश है और हम उनकी मद्दद को आगे न आते हुए अपना चेहरा फेर कर आगे निकल जाते है l
आइये साथ हो जाइये हमारे इन बच्चों को नया जीवन देने के हमारे अभियान अपना प्रयास नया आकाश से l हमसे जुडने के लिए अपनी पूरी जानकारी हमे whatts app करे — 8982222898 इस नंबर पर l
Comments are closed.