गरीबों को सलाना ₹72000 देने की घोषणा के साथ राहुल गांधी ने किया दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना का वादा

न्यूज़ डेस्क : राहुल गाँधी ने आज प्रेस वार्ता कर अपने नए न्याय योजना की जानकारी दी l लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ा चुनावी वादा किया है l चुनावी जंग में जीत अपने नाम करने के लिए राहुल गांधी ने न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा की जिसके ऊपर पिछले 5 महीने से चिदंबरम अपनी टीम के साथ काम कर रहे थे l राहुल गांधी की इस घोषणा से उनके अनुसार देश के 20 फ़ीसदी गरीब परिवारों को इसका फायदा होगा 5 करोड परिवार और 25 करोड लोग इस योजना के दायरे में आएंगे l

 

राहुल गांधी के अनुसार इसके ऊपर दुनिया के बेहतरीन इकोनॉमिस्ट से बातचीत की गई है और एक पूरे पैनल ने इस योजना को बनाया है l राहुल गांधी के अनुसार इसके लिए सरकार के पास पर्याप्त फंड भी है और लोगों को चरणबद्ध तरीके से इसका फायदा दिया जाएगा l राहुल गांधी ने कहा कि हमने मनरेगा शुरू किया था जो कि सफल रहा और उसके बाद हम न्यूनतम आय गारंटी योजना लेकर आए हैं , जिससे कि भारत से गरीबी को पूर्ण रूप से बाहर करना है l राहुल गांधी के अनुसार किसी भी परिवार की आय महीने की 12000 से कम नहीं होनी चाहिए l उनके अनुसार अगर किसी का किसी महीने का 6000 है तो बीच का जो 6000 रुपया है वह सरकार देगी और किसी की आय सुन्या है तो उसको ₹12000 का महीने  निर्धारित किया जाएगा l

राहुल गांधी ने कहा कि देश में गरीबी पर यह मनरेगा के बाद दूसरा और अंतिम वार है l जिसके बाद देश में गरीबी अब नहीं रहेगी, साथ ही राहुल गांधी ने मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि मोदी जी अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेसी गरीब लोगों को पैसा क्यों नहीं देगी ? राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना पर कई अर्थशास्त्रियों से विचार किया गया है इसका पूरा  काम कर लिया गया है , सब कुछ तय कर लिया गया है और कांग्रेस की सरकार बनते ही इसे लागू कर दिया जाएगा l

Comments are closed.