जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल टेनिस चैम्पियन्स लीग में लगेंगे विनिंग शॉट्स

इंदौर। एक अच्छे शिक्षण संस्थान की पहली पहचान होती है, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का ध्यान रखना। किताबी शिक्षा के साथ साथ तेज़ी से बदलती दुनिया के अनुरूप उन्हें शिक्षा और प्रशिक्षण देना। ख्यात शिक्षण संस्थान ’जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, इन्दौर’ अपने इसी दृष्टिकोण के लिए देशभर में सम्मानित है। यहां बच्चों को एकेडमिक्स के साथ ही अन्य विधाओं में भी प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि वे दुनिया में अपनी अलग और कामयाब पहचान बना सकें।

 

इसी कड़ी में स्कूल द्वारा 23 अप्रैल से चार दिवसीय ’टेनिस चैम्पियन्स लीग’ टीसीएल का आयोजन किया जा रहा है। शहर में लॉन टेनिस के क्षेत्र में होने वाला यह अपनी तरह का पहला भव्य आयोजन होगा जो लोगों को इस अंतरराष्ट्रीय खेल को करीब से जानने और इसका आनंद लेने का मौका देगा। यह टेनिस चैम्पियन्स लीग, ख्यात टेनिस प्लेयर और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख खिलाड़ियों के कोच की भूमिका निभाने वाले, श्री साजिद लोधी के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगी। आयोजन जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के टेनिस कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा।

 

इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री देवराज सिंह बड़गारा, चेयरपर्सन, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल ने बताया कि- हमारी संस्थान हमेशा से विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास पर ज़ोर देती है। जिसमें किताबी ज्ञान के साथ ही मानसिक विकास, खेलकूद, सांस्कृतिक और सामाजिक ज्ञान जैसे क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है। खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और आज के दौर में खेलों का महत्व और भी बढ़ जाता है। खेल बच्चों को फिट रखने के साथ ही उनमें खेल भावना का विकास भी करते हैं। इन्हीं विचारों के कारण हमने इस चार दिवसीय लॉन टेनिस लीग का आयोजन किया है। इसमें कुल चार टीमों के 88 खिलाड़ी भाग लेंगे और कुल 77 मैचेस खेले जाएंगे। 23 अप्रैल को शाम 7 बजे इसका आरम्भ होगा। 23 तथा 24 को शाम 7 से रात 11 बजे तक लीग मैचेस होंगे, 25 अप्रैल को शाम 6.30 से रात 11 बजे तक सेमी फाइनल्स खेले जाएंगे और 26 अप्रैल को शाम 6.30 से रात 11 बजे के दौरान फाइनल्स आयोजित किये जाएंगे।

 

 

 

Comments are closed.