विलेन के रोल में दर्शकों को कितना लुभा पाएंगी हिना खान

बॉलीवुड : अपनी अदाकारी और नोंक-झोंक के कारण छोटे पर्दे पर अलग पहचान बना चुकीं हिना खान कसौटी-2 में कोमोलिका के रोल में नजर आएंगी। इसी के साथ हिना पहली बार किसी नेगेटिव रोल में ढलेंगी।

इससे पहले खबर यह है कि हिना स्टार प्लस अवॉर्ड्स 2018 में परफॉर्म करती दिखेंगी। अब देखना यह होगा कि क्या वो अपने परफॉर्म को कोमोलिका के अंदाज में करती हैं या फिर पुराने अंदाज को ही बहाल रखती हैं। बहरहाल यह तय है कि हिना कसौटी-2 में विलेन का किरदार निभा रही हैं।

टीवी समालोचकों का कहना है कि हिना आइकॉनिक किरदार कोमोलिका के साथ पूरा न्याय कर सकेंगी क्योंकि उनमें वो क्वालटी है जिससे वो किसी भी किरदार को अपने अंदर समाहित कर लेती हैं। ऐसे में वो विलेन का किरदार भी निभा ही लेंगी। गौरतलब है कि हिना के कोमोलिका लुक का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है, जिसे लेकर चर्चाएं भी हो रही हैं।

अब शो में उनके किरदार की धांसू दस्तक देखने फैंस इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कोमोलिका का 4 नवंबर को अवॉर्ड नाइट में स्वैग से स्वागत किया जाएगा, इसके साथ ही वो शो में भी नजर आ जाएंगी।

Comments are closed.