न्यूज़ डेस्क : सोनी सब का शो ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने और उन्हें बगदाद की जादुई दुनिया की सैर कराने में कामयाब रहा है। जिनू (राशूल टंडन) के चिराग के शैतानी जिन बनने के बाद, अलादीन (सिद्धार्थ निगम) जिनू की तलाश में निकला है और उसे एक बेहतर जिन बनाने के लिये। हालांकि, अलादीन को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना होगा। आगामी एपिसोड में दर्शकों को एक के बाद एक चुनौतियां देखने को मिलेंगी, जोकि अलादीन का इंतजार कर रही हैं।
यास्मीन (अवनीत कौर) और अलादीन के बीच प्यार के फूल खिल रहे हैं, यास्मीन उसे महल में होने वाली तलाशी के बारे में सतर्क करती है, जिसके लिये सारे कमरे खोल दिये जायेंगे। वह अलादीन को मनाने में कामयाब हो जाती है और वह इस मौके का फायदा उठाकर, वेश बनाता है और जिनी के चिराग की तलाश के लिये 3 कमरों की तलाशी लेता है। अलादीन केवल जफ़र (आमिर दल्वी) को ढूंढने के लिये वेश बनाता है, जोकि कमरे में पहले से ही राजा के साथ है।
अलादीन अब बहुत ही बड़ी मुसीबत में है। क्या वह जिनू को ढूंढने में कामयाब हो पायेगा या फिर उसका पर्दाफाश हो जायेगा?
अलादीन की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ निगम कहते हैं, ‘’मैं आगामी एपिसोड के लिये वाकई बहुत उत्साहित हूं। जिनू के शैतान बन जाने से अलादीन के लिये स्थितियां काफी मुश्किल हो गयी हैं। अलादीन को किसी भी हालत में जिनू को ढूंढना होगा, लेकिन उसे ढूंढने का यह सफर इतना आसान नहीं है। यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि जब अलादीन का सामना जफ़र से होगा तो वह इस परेशानी का क्या हल निकालेगा।‘’
और अधिक जानने के लिये बने रहिये, ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे केवल सोनी सब पर।
Comments are closed.