क्या साल 2020 में सिनेमा घर बीते जमाने की बात हो जाएंगे?

न्यूज़ डेस्क : तो क्या साल 2020 में सिनेमा घर बीते जमाने की बात हो जाएंगे? नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम और हॉटस्टार जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री को भी पीछे छोड़ देंगे? यह सवाल हर किसी के मन में उठने लगे हैं। 

 

ये सवाल उठना बेवजह भी नहीं हैं क्योंकि इन मंचों पर उपलब्ध वेब सीरीज, फिल्में बहुत ही तेजी से घर—घर में जगह बना रहे हैं। इसी वजह से अब कई फिल्में भी सिनेमा घरों की बजाय सीधे इन्हीं मंचों पर रिलीज हो रही हैं। 

हाल में ऑस्कर में भी वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स का बोलबाला रहा। नेटफ्लिक्स ने चार ऑस्कर जीते। ऐसे में विशेषज्ञ ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म को हॉलीवुड और बॉलीवुड के लिए खतरा  मान रहे हैं। 

कमाई में बॉलीवुड से आगे निकलने की संभावना : 

एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में सिनेमा टिकटों की बिक्री में 10 फीसदी तक कमी आ गई है। भारत में भी डिजिटल मीडिया बॉलीवुड को पछाड़ सकता है। फिक्की की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में भारत की फिल्म इंडस्ट्री की कमाई करीब 19,000 करोड़ होगी जबकि डिजिटल की कमाई 17 फीसदी ज्यादा होने का अनुमान है। डिजिटल मीडिया को 22 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई का अनुमान है। 

 

इसलिए लोकप्रिय हो रहा डिजिटल मंच 

डिजिटल मीडिया इसलिए भी लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि बॉलीवुड के मुकाबले यहां अपनी फिल्म को रिलीज करना ज्यादा आसान है। बिना प्रचार पर पैसा खर्च किए भी यहां से अच्छी कमाई की जा सकती है। 

भारत में तीन हजार करोड़ का निवेश : 

नेटफ्लिक्स के मुख्य कार्यकारी रीड हैस्टिंग ने हाल में दिल्ली में कहा था कि उनकी कंपनी भारत में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। नेटफ्लिक्स यह निवेश ओरिजनल वेब सीरीज और फिल्में बनाने से लेकर प्रोडक्शन, प्रमोशन, लेखकों से टाइअप और कई उपन्यासों के अधिकार हासिल करने के लिए करेगी। 

 

नेटफ्लिक्स की कमाई 10 साल में 4100 फीसदी बढ़ी  

  • 2009 से 2019 के बीच नेटफ्लिक्स की कमाई में 4100 फीसदी का इजाफा हुआ है
  • दिसंबर 2018 में दुनियाभर में नेटफ्लिक्स के करीब 13 करोड़ ग्राहक थे
  • दिसंबर 2019 में यह संख्या बढ़कर 15.8 करोड़ तक पहुंच गए
  • कंपनी को मार्च 2020 तक 7 लाख नए ग्राहकों के जुड़ने की उम्मीद है 
  • 30 करोड़ ग्राहक हॉटस्टार के दुनियाभर में 

 

एक फिल्म की टिकट में महीने भर का लुत्फ
  • भारत में नेटफ्लिक्स ने 199 रुपये मासिक तक का प्लान भी दिया हुआ है
  • एक फिल्म की टिकट में आप पूरे परिवार संग पूरे महीने फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं। 
भारत में बढ़ रहा क्रेज
  • भारत में अभी ओटीटी का बाजार करीब 3500 करोड़ रुपये का है
  • एक अनुमान के मुताबिक 10 साल में इसमें 10 गुना बढ़ोतरी हो जाएगी
  • 2020 में देश में ओटीटी ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है 

 

Comments are closed.