धार्मिक स्थलों और मंदिरों का प्रबंधन सरकारी अधिकारी क्यों कर रहे हैं : सुप्रीम कोर्ट

न्यूज़ डेस्क : कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में जगन्नाथ मंदिर में अनेक श्रद्धालुओं को परेशान किए जाने के तथ्य का संज्ञान लेते हुए सोमवार को जानना चाहा कि देश में धार्मिक स्थल और मंदिरों का प्रबंधन सरकारी अधिकारियों को क्यों करना चाहिए l
न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियां और उन्हें सेवकों द्वारा हैरान परेशान करने तथा उनका शोषण करने को उजागर करते हुए याचिका पर सुनवाई के दौरान सुनवाई के दौरान टिप्पणी किए साथ ही कहा की  मैं नहीं जानता मंदिरों का प्रबंधन सरकारी अधिकारियों को क्यों करना चाहिए ? तमिलनाडु मे मुर्तिया चोरी होती है धार्मिक भावनाओं के अलावा यह मूर्तियां अनमोल है l
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने अदालत से कहा कि केरल में सबरीमाला मंदिर का संचालन और देशों की सरकारों द्वारा नियुक्त देश में अनेक मंदिरों का प्रबंधन देख रहे हैं l गोपाल ने कहा पंथनिरपेक्ष देश में सरकार किसानों को नियंत्रित कर सकती है उसका प्रबंधन कर सकती है l 

Comments are closed.