निर्माता-निर्देशक नलिन सिंह द्वारा निर्देशित आने वाली फिल्म ‘माय वर्जिन डायरी’ जो कि ओशो के सिद्धांतों पर आधारित एक फिल्म है इस फिल्म में नलिन सिंह ने बड़ी खूबसूरती से दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में पढ़ने वाले एक लड़के कि जिंदगी को आधार बनाकर अपनी बात कही है।
नलिन सिंह कहते हैं यह फिल्म जरूर आज के युवाओं से अपने आप को जोड़ेगी। नलिन सिंह ने इस फिल्म की खास बात यह बताइए कि इस फिल्म में अलग अलग देश के कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में कैसे सामाजिक परिदृश्य को झलक आएगी जो कि आपके, हमारे हम सबकी जिंदगी के सबसे अनमोल पल और क्षण होते हैं जो कि हम अपने कॉलेज में अपनी यूनिवर्सिटी में अपने दोस्तों के बीच बिताते हैं।
इस फिल्म के खास बात यह है कि यह फिल्म सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली यह भारत की चुनिंदा फिल्मों में से है। नलिन सिंह जो कि भारत में डिजिटल सिनेमा के मुख्य अधिवक्ता रहे हैं उन्होंने आगे बढ़कर हमेशा डिजिटल सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। NRAI Production के वेब चैनल पर यह मूवी 19 जनवरी 2018 को रिलीज होने जा रही है ।
क्या पद्मावती की तरह ओशो पर आधारित इस फिल्म पर भी लगेगा बैन
नलिन सिंह ने बोला फिल्म में कुछ भी विवादास्पद नहीं है .
Comments are closed.