व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के जुलाई 2019 के सत्र हेतु प्रवेश प्रारंभ 

मुंबई,  जुलाई 2019: एशिया का प्रमुख फिल्म, कम्युनिकेशन तथा क्रिएटिव आर्ट्स संस्थान,व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल (डब्ल्यूडब्ल्यूआई), शैक्षिक वर्ष 2019 के अपने फुल टाइम डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा के आखिरी चरण का संचालन करने जा रहा है। यह प्रवेश परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2019 सत्र के लिए आयोजित की गई है। 
उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूडब्ल्यूआई, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस) द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस की पेशकश करता है। प्रवेश परीक्षा, व्हिस्लिंग वुड इंटरनेशनल, फिल्मसिटी कैम्पस, गोरेगांव ईस्ट, मुंबई में आयोजित की जाएगी। 
फिल्म, कम्युनिकेशन एवं क्रिएटिव आर्ट्स में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थी इसके अंतर्गत विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन दे सकते हैं। इन कोर्सेस में बीएससी/बीए फिल्ममेकिंग, बीए स्क्रीनराइटिंग, बीए एक्टिंग, इंटीग्रेटेड बीएससी/बीए+ पीजी डिप्लोमा एनिमेशन, इंटीग्रेटेड बीएससी/बीए+ पीजी डिप्लोमा गेम डिजाइन, बीए फैशन डिजाइन, इंटीग्रेटेड बीए+पीजी डिप्लोमा विजुअल कम्युनिकेशन डिजाइन, बीए म्यूजिक प्रोडक्शन तथा कम्पोज़िशन, बीबीए मीडिया एवं कम्युनिकेशन और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट में पीजीडी शामिल हैं। इसके साथ ही विद्यार्थी कई सारे डिप्लोमा कोर्सेस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इनमें फिल्ममेकिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा, एक्टिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा तथा स्क्रीनराइटिंग में डिप्लोमा शामिल हैं।
हॉलीवुड रिपोर्टर द्वारा दुनिया के टॉप 10 फिल्म स्कूल के तौर पर शुमार इस संस्थान के 1900 से भी अधिक पूर्व विद्यार्थी विभिन्न मीडिया संस्थान, फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों और फैशन हाउसेस के साथ जुड़कर सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। यहाँ विद्यार्थियों को न केवल उद्योग के विशेषज्ञों से सीखने का लाभ मिलता है बल्कि वे संस्थान में उपलब्ध अतिआधुनिक संसाधनों के प्रयोग का अनुभव भी प्राप्त करते हैं, जो उन्हें आज के तकनीकी विकास और कलात्मक मांग के हिसाब से विभिन्न जॉब्स के लिए एकदम तैयार कर देता है। 

Comments are closed.