मोदी ने जब बलूच मुद्दा उठाया तब से अधिक जुल्म ढा रहा पाकिस्तान

वाराणसी । वायस फार बलोच मीसिंग पर्संस के वाइस चेयरमैन मामा कदीर बलोच ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां बलूचिस्तानियों पर जुल्म ढा रहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से बलूच मुद्दा उठाया तब से जुल्म और अधिक बढ गया है। मोदी बलोच मुद्दा अपनी संसद में ले आएं। वह बांगलादेश की तरह ही बलूचिस्तान को भी मुक्ति दिलाएं।

अपने पोते के दिल के छेद का इलाज कराने भारत आए मामा कदीर बनारस में मीडिया से मुखातिब थे। उनके दस वर्षीय पोते ब्यूरघ रेकी बलोच ने भी पीएम मोदी से बलूचिस्तान को आजाद कराने की गुहिर लगाई।कहा हम स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं।

Comments are closed.