न्यूज़ डेस्क : टैलेंट पर आधारित ज़ी टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस‘ ने एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है। यह एक ऐसा शो है, जिसने भारत में डांस का परिदृश्य पूरी तरह बदल दिया और डांस को लाखों लोगों के लिए करियर का प्रमुख विकल्प बना दिया। इस सीजन में रोमांच चरम पर पहुंच चुका है क्योंकि खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को और भारत के सबसे चहेते रैपर रफ्तार जजों के पैनल में शामिल हुए हैं। इस शो के सातवें सीजन में एक नया ट्विस्ट है, जिसमें भारत के ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ ज़ोन के टैलेंटेड प्रतिभागी ‘डांस के जंगिस्तान‘ में एक दूसरे का जमकर मुकाबला कर रहे हैं।
सीज़र, जो हमेशा बॉस्को की जिंदगी और उनके करियर का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, उन्होंने शो के दौरान बाॅस्को के लिए एक दिल छू लेने वाला संदेश भेजा। उनके इस संदेश से बाॅस्को भी बेहद भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए। सीज़र ने अपने और बॉस्को के रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी दोस्ती डांस के प्रति अपने प्यार से शुरू नहीं हुई थी। दरअसल, इंडस्ट्री में आने से बहुत पहले दोनों फुटबॉल खेलते हुए दोस्त बने थे और उसके बाद दोनों एक डांस जोड़ी के रूप में सामने आए। सीज़र के इस संदेश से बेहद खुश नजर आए बॉस्को ने बताया, ‘‘यह फुटबॉल से मिरर बॉल तक का सफर है, जो कि हमारा लोगो है। फुटबॉल ने हमें वो व्यक्तित्व दिया जिस पर हमें गर्व है।
मैं बचपन में बेहद शर्मीला था और मेरी सारी डांस टेक्नीक और धुन की समझ सिर्फ गणपति उत्सव के डांस तक की सीमित थी। यदि कोई मुझे डांस करने को कहता था तो मैं फौरन वहां से भाग जाता था। मैंने करीब 10 साल तक डांस नहीं किया। फुटबॉल खेलने के दौरान जब सीज़र से मेरी मुलाकात हुई तो वो गोलकीपर थे और मैं सेंटर फॉरवर्ड खेलता था। खेल में जीतने के लिए इन दोनों पोजीशंस के बीच बड़ा मजबूत कनेक्शन होना जरूरी है और हमने व्यक्तिगत तौर पर भी इसी तरह मजबूत संबंध बना लिया।‘‘
अपने रिश्ते से जुड़ी छोटी-मोटी राज की बातें बताते हुए बॉस्को ने कहा, ‘‘सीज़र बड़े नेक दिल इंसान हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व बड़ा सख्त नजर आता है जिससे अक्सर लोगांे को उनके बारे में गलतफहमी हो जाती है। हालांकि वही एक ऐसे इंसान हैं, जिन्होंने मुझे डांस के लिए प्रेरित किया और उनका आक्रामक रवैया मेरे लिए कारगर रहा। वो ‘वाॅना बी स्टार‘ गाने पर डांस करते थे और मैं उन्हें देखते हुए कहता था कि मैं भी उनकी तरह डांस करना चाहता हूं।‘‘ उन्होंने आगे बताया, ‘‘मुझे याद है जब हम फराह खान के साथ 36वें फिल्मफेयर अवाॅर्ड समारोह में गए थे जहां हम दोनों बैकग्राउंड डांसर्स थे और किसी अवाॅर्ड की टॉफी की तरह एक ही जगह खड़े थे। ऐसे मंच के पीछे खड़े रहने से लेकर मंच पर आकर खुद फिल्मफेयर अवाॅर्ड लेने तक, हम दोनों ने बहुत कुछ देखा है। अंत में हमारी मेहनत और इंतजार रंग लाया। करीना हमेशा हमारी लकी मैस्कॉट रहेंगी, क्योंकि 14 साल तक लगातार काम करने के बाद ‘जूबी डूबी‘ गाने के लिए हमें पहला स्क्रीन अवाॅर्ड मिला था। सीजर और मैं सिर्फ डांस के लिए ही जीते हैं।‘‘
बहरहाल, हम भी उम्मीद करते हैं कि बॉस्को-सीजर का यह प्यारा-सा रिश्ता हमेशा यूं ही बना रहे और उनकी जोड़ी लगातार अवॉर्ड जीतती रहे। इसके अलावा इस वीकेंड दर्शकों को ‘लागा चुनरी में दाग‘ गाने पर सोल क्वीन्स की हैरतअंगेज परफॉर्मेंस, ‘मैं दीवाना‘ गाने पर अनरियल ग्रुप की झिलमिलाती परफाॅर्मेंस, ‘जय हो‘ गाने पर एन-हाउस क्रू की जादुई प्रस्तुति और ‘कर हर मैदान फतेह‘ पर हार्दिक रावत की एक जोरदार परफाॅर्मेंस देखने को मिलेगी। इस वीकेंड ‘डांस इंडिया डांस‘ में ढेर सारी मस्ती और मनोरंजन होगा।
इस सारी मस्ती, रोमांचक पलांे और सीजन के पहले एलिमिनेशन का मजा लेने के लिए देखते रहिए ‘डीआईडी: बैटल ऑफ द चैम्पियंस, इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।
Comments are closed.