Whattsapp : चैट लिस्ट में परिवार और दोस्तों के रखे ऊपर l

वाट्सएप्प चैट लिस्ट मे अब आप अपने दोस्तों और फॅमिली को चैट लिस्ट मे स्क्रॉल करके दुद्ने की जरुरत नहीं है l वाट्सआप ने अब नया फीचर पिन चैट  अपडेट किया है जिस मे आप अपने लोगो को पिन कर के सबसे आगे रख सकते है l इस फीचर मे आप तीन लोगो को पिन कर सबसे ऊपर रख सकते है l 

इस पिन की सबसे बड़ी खासियत है की आप जिस भी ग्रुप या दोस्त को पिन करेंगे वो सब से ऊपर रहेंगा चाहे किसी का भी चैट कुए नहीं आय l आप किसी भी दोस्त को या ग्रुप को सबसे पहले टैप करे और होल्ड करे l इसके बाद आप के स्क्रीन पर सबसे ऊपर दीख रहे पिन आइकॉन को टेप करे l 

यूजर अपने पिन को अन -पिन भी कर सकते है इसके लिए आप को चैट बटन पे टेप करना होगा और फिर पिन आइकॉन को क्लिक करना होगा l 

 

Comments are closed.