न्यूज़ डेस्क : पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य विधान परिषद के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। 18 मई को तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा के उच्च सदन विधान परिषद बनाने के कैबिनेट के फैसले को मंजूरी दी थी।
विधानसभा में प्रस्ताव के समर्थन में 196 वोट पड़े और विरोध में 69। विधानसभा में पारित प्रस्ताव को अब मंजूरी के लिए केंद्र के पास भेजा जाएगा। केंद्र की हरी झंडी के बाद ही इसका गठन हो सकेगा। बीते दिनों ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि जिन बुद्धिजीवियों और दिग्गज नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकित नहीं किया गया था, उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया जाएगा। सीएम ने 2011 के विधानसभा चुनावों के बाद नंदीग्राम और सिंगूर में उनके अभियान का हिस्सा रहने वालों को विधान परिषद में भेजने का वादा किया था।
Comments are closed.