न्यूज़ डेस्क : पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हो रही राजनीतिक हिंसा के बीच केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 61 विधायकों को CISF की X कैटिगरी की सुरक्षा प्रदान की है। चुनाव के दौरान भी कई बीजेपी नेताओं को वीआईपी सिक्यॉरिटी हासिल थी। इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार ने यह फैसला बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों को देखते हुए लिया है। इसके साथ ही 294 विधानसभा सीटों वाली बंगाल विधानसभा में जीतकर पहुंचे बीजेपी के सभी 77 विधायकों की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षाबलों के हवाले हो गई है।
नए आदेश में बीजेपी के 61 विधायकों को यह X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जबकि सोमवार को ही विपक्ष के नेता चुने गए शुभेंदु अधिकारी को पहले से ही Z कैटिगरी सुरक्षा प्राप्त है। चार अन्य बीजेपी नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। X कैटिगरी की सुरक्षा में 3-5 हथियारबंद सुरक्षाकर्मी 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं।
Comments are closed.