(वाशिंगटन) दुर्घटना के समय रीढ़ की चोट बचा सकता है हेलमेट

वाशिंगटन। बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले लोगों को यह खबर विशेष ध्यानपूर्वक तरीके से पढ़ना चाहिए। हाल ही में हुए इस शोध के बाद दावा किया है कि दोपहिया चालक अगर दुर्घटना में अपने सिर के साथ रीढ़ की हड्डी को बचाना चाहते हैं तो उन्हें बिना चूक के हेलमेट पहननी चाहिए। दोपहिया चालकों को दुर्घटना होने पर सबसे ज्यादा खतरा रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगने का होता है।

अध्ययन में विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि हेलमेट पहनने से सर्वाइकल स्पाइन इंजरी का खतरा कम हो जाता है। हेलमेट पहनकर वाहन चलाने अगर वाहनचालक दुर्घटना का शिकार होते हैं तो भी उनका सिर और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने की आशंका कम हो जाती है। अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफटी एडमिनिस्ट्रेशन के अनुमान के मुताबिक हेलमेट पहनने से मस्तिष्क को गंभीर चोट से बचाया जा सकता है।

शोध के सहलेखक पॉल एस. पेज का कहना है कि हेलमेट पहनने से सीएसआई के खतरे को कम किया जा सकता है। हालांकि पूर्व के अध्ययनों में यह बात साबित नहीं हो सकी थी। मगर इस शोध में विशेषज्ञों ने एक हजार से अधिक मरीजों के आकड़ों के अध्ययन के बाद यह निष्कर्ष निकाला है।

Comments are closed.