“वी हेव फन इन ऑल देट वी डू”

न्यूज़ डेस्क :  अप्रैल 2019: अपनी मेहमाननवाज़ी और ज़ायकेदार व्यंजनों के लिए प्रतिष्ठित रेडिसन ब्लू होटल इंदौर अपने मेहमानों के साथ-साथ अपने कर्मचारियों का भी ख्याल रखता हैl इसी उद्देश्य के साथ अपने कर्मचारियों के बीच एकता, उत्साह और उनके मनोरंजन के लिए हर वर्ष अप्रैल माह में रेडिसन ब्लू होटल इंदौर  बैटल ऑफ इंदौर का आयोजन करता हैl हर साल की तरह इस साल भी रेडिसन ब्लू होटल इंदौर ने शनिवार 06 अप्रैल 2019 से खेल के महाकुंभ बैटल ऑफ इंदौर का आगाज़ कियाl

 

बैटल ऑफ इंदौर में होटल के स्टाफ को 6 टीम्स में बांट दिया गया है एवं प्रत्येक टीम में 15 लोग हैं जो खिताब के लिए एक दूसरे का सामना करेंगे। सभी टीम के सदस्यों ने टीम के ध्वज,निर्धारित थीम और अपने खास अंदाज में शुभारंभ समारोह में हिस्सा लियाl हर एक टीम ने अलग-अलग थीम को फॉलो किया एवं जरुरत के अनुसार प्रॉप्स का उपयोग कियाl यह एक्टिविटी एक से डेढ़ महीने तक चलती है और इसमें 20-30 प्रकार के अलग अलग गेम्स होते हैं जैसे मैराथन, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, सैक रेस, इत्यादिl होटल के सभी कर्मचारी इसमें भाग लेते हैंl

इस अवसर पर रेडिसन ब्लू होटल इंदौर के जनरल मैनेजर श्री राहुल जोशी ने कहा, “रेडिसन ब्लू होटल में “एव्री मोमेंट मैटर्स” की फिलोसोफी को फॉलो करते हुए हम हर वर्ष बैटल ऑफ इंदौर का आयोजन करते हैं। यह एक्टिविटी हमारे स्टाफ मेम्बर्स के लिए आयोजित की जाती है क्योंकि मेहमानों को सर्वश्रेष्ठ सेवा देने के साथ-साथ रेडिसन ब्लू होटल इंदौर अपने कर्मचारियों का भी ख्याल रखता हैl हम अपने लोगों और अपने समाज की देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैटल ऑफ इंदौर के माध्यम से हमारे स्टाफ मेम्बर्स में सामंजस्य और उत्साह बना रहता है साथ ही वे मानसिक रूप से वे संतुष्ट और ख़ुशी महसूस करते हैं। हम  सभी बैटल ऑफ इंदौर के लिए बहुत उत्साहित हैं।”  

Comments are closed.