डब्ल्यूसीएफ ने मध्यप्रदेश में स्टूडेन्ट्स, टीचर्स और पैरेन्ट्स के लिये साइबरस्मार्ट पोर्टल लॉन्च किया

  • राज्यसभा के सांसद, मानव संसाधन मंत्रालय की संसदीय समिति के चेयरपर्सन और आईसीसीआर के प्रेसिडेन्ट डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने इस पोर्टल का उद्घाटन किया

 

मध्यप्रदेश, भारत, सितंबर, 2020: डब्ल्यूएनएस (होल्डिंग्स) लिमिटेड (NYSE: WNS), वैश्विक बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेन्ट (बीपीएम) सेवाओं का अग्रणी प्रदाता ने रेस्‍पॉन्सिबल नेटिज्‍़म के सहयोग में अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा डब्‍लूएनएस केयर्स फाउंडेशन (डब्ल्यूसीएफ) के माध्‍यम से आज मध्यप्रदेश (एम.पी.) में रिस्‍पॉन्सिबल नेटिज्म के सहयोग से साइबरस्‍मार्ट  पोर्टल लॉन्च किया है। नैस्‍कॉम द्वारा समर्थित, साइबरस्मार्ट (cybersmart.wnscaresfoundation.org) स्‍टूडेंट्स, टीचर्स, वालंटियर्स और पेरेंट्स की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक समग्र साइबर सुरक्षा लर्निंग इकोसिस्टम है।

 

 

इस पोर्टल का उद्घाटन राज्यसभा के सांसद, मानव संसाधन मंत्रालय (एचआरडी) की संसदीय समिति के चेयरपर्सन और आईसीसीआर के प्रेसिडेन्ट डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने डब्ल्यूसीएफ द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सेशन में किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार और राज्य शिक्षा केन्द्र के अपर निदेशक श्री ओ.एल. मंडलोई बतौर सम्‍मानित अतिथि उपस्थित थे।

 

 

इस लॉन्‍च के अवसर पर डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे – राज्यसभा के सांसद, राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष,भाजपा, एचआरडी संसदीय समिति के चेयरपर्सन और आईसीसीआर के प्रेसिडेन्ट ने कहा, ‘‘साइबर हमलों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। पिछले कुछ वर्षों में, साइबर हमले सभी के लिये एक समीपवर्ती खतरा बन चुके हैं; चाहे कॉर्पोरेट्स हों या एंड यूजर्स, खासकर बच्चे। पैरेन्ट्स, एज्युकेटर्स और बच्चों के लिये साइबर क्षेत्र के विभिन्न खतरों पर जागरूक होना अत्यंत अनिवार्य है। बच्चों के लिये सुरक्षित साइबर वातावरण बनाना अभी की जरूरत है। मुझे खुशी है कि डब्ल्यूएनएस ने साइबरस्मार्ट पोर्टल लॉन्च किया है और हमें ऐसी पहल को सहयोग देते हुए प्रसन्नता है, जो देश में इंटरनेट के परिदृश्य को अधिक सुरक्षित बनाएगी।’’

 

मध्यप्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने अपनी बात की शुरूआत में कहा, ‘‘अधिकांश बच्चों के पास खुद को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिये जरूरी ज्ञान, कुशलताएं और संसाधन उपलब्‍ध नहीं हैं। साइबर जोखिमों के लिये बेहतर ढंग से तैयार होने के लिये सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को अपनाया जाना अनिवार्य है और भविष्य में डिजिटल सुविधाओं के लाभ उठाये जाने चाहिये। डब्ल्यूएनएस ने सही समय पर यह पहल की है और हम साइबर सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिये डब्ल्यूसीएफ साइबरस्मार्ट पोर्टल के साथ जुड़कर प्रसन्न हैं।’’

 

डब्ल्यूसीएफ की माननीय चीफ  मेंटर शामिनी मुरुगेश ने कहा, “साइबरस्मार्ट प्लेटफॉर्म का उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को एक आकर्षक गेमिफाइड लर्निंग मॉडल के जरिए साइबर संसार में सुरक्षित व्यवहार के बारे में जागरूक और शिक्षित करना है। एक ओर हम, इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने वाले बच्‍चों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि देख रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर हम ऑनलाइन जोखिमों के बारे में जागरूकता की कमी को भी अनदेखा नहीं कर सकते। फिलहाल यह पोर्टल दस भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मलयालम, उर्दू और बंगाली में उपलब्ध है, और जल्द ही यह  कुछ दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में भी मिलेगा।”

 

रेस्‍पॉन्सिबल नेटिज्‍़म पोर्टल के लिए नॉलेज पार्टनर है और डब्‍ल्‍यूसीएफ को देश के विभिन्‍न राज्‍यों में ले जाने के लिए इसके साथ काम कर रहा है।

 

लर्निंग की इस प्रक्रिया में चेक करने के लिये सीखने की हर यात्रा में 25 प्रश्न मूल्यांकन का एक सेट है। यह पोर्टल थीमैटिक प्रश्न-आधारित मॉड्यूल्स दिखाता है, जो आयु के अनुसार सीखने की यात्रा की पेशकश करते हैं, जो पाठ्यक्रम परामर्श और उन चुनौतियों पर आधारित हैं, जिनका सामना बच्चे आमतौर पर साइबरस्पेस में करते हैं। इस पोर्टल का एक मुख्य फीचर है ‘कॉल फॉर हेल्प’ बटन, जो समस्‍याग्रस्‍त बच्चों के लिये है। इसका इंटरफेस 50,000 समवर्ती यूजर्स के बैण्डविथ को कवर करता है, वह भी किसी व्यक्तिगत डाटा को कैप्‍चर किए बगैर।

 

डब्ल्यूएनएस के विषय में

डब्ल्यूएनएस (होल्डिंग्‍स) लिमिटेड (NYSE: WNS) एक अग्रणी बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (बीपीएम) कंपनी है। डब्ल्यूएनएस तकनीक, एनालिटिक्‍स और प्रोसेस विशेषज्ञता के साथ गहन उद्योग ज्ञान का संयोजन करती है ताकि विभिन्‍न

 

उद्योगों में 375 से अधिक ग्राहकों के साथ खोजपरक, डिजिटली प्रवर्तित परिवर्तनकारी समाधानों का सह-निर्माण किया जा सके। डब्ल्यूएनएस बीपीएम समाधानों का संपूर्ण परिदृश्‍य प्रदान करता है जिसमें उद्योग विशिष्‍ट पेशकशें, ग्राहकसंवाद सेवायें, वित्‍त एवं लेखा, मानव संसाधन, खरीद, एवं शोध एवं विश्‍लेषण शामिल हैं ताकि व्‍यावसायों के डिजिटल भविष्‍य की दोबारा कल्‍पना की जा सके। 30 जून 2020 तक, डब्ल्यूएनएस के समूचे विश्‍व में 61 डिलीवरीसेंटर्स में 43,422 पेशेवर थे और चीन, कोस्‍टा रिका, भारत, फिलीपींस, पोलैंड, रोमानिया, दक्षिण अफ्रीका, स्‍पेन, श्रीलंका, टर्की, ब्रिटेन, और अमेरिका में इसकी सुविधायें हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें- www.wns.com.

 

डब्ल्यूसीएफ़ के विषय में

डब्ल्यूएनएस केयर्स फाउंडेशन (डब्ल्यूसीएफ) डब्ल्यूएनएस (होल्डिंग्स) लिमिटेड (NYSE: WNS) की एक समूह कंपनी है, जिसका लक्ष्‍य समाज की सेवा करना और डब्ल्यूएनएस में कॉर्पोरेट सोशल रिस्‍पॉन्सिबिलिटी के लिए एक मजबूत नींव बनाना है। डब्ल्यूसीएफ जनवरी 2011 से कर्मचारियों और ग्राहकों को समाज के लिए मूल्यवान योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करता है। डब्ल्यूसीएफ ने 2019-20 में दुनिया भर के 12 देशों में 248 से अधिक स्कूलों में अपने विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों के माध्यम से 1,03,000 से अधिक जीवन को छुआ है। अधिक जानकारी के लिए, www.wnscaresfoundation.org पर जाएं।

 

रेस्‍पॉन्सिबल नेटिज्‍़म के विषय में


रेस्‍पॉन्सिबल नेटिज्‍़म एक गैर-लाभकारी संस्‍थान है जोकि 2012 से चाइल्‍ड ऑनलाइन प्रोटेक्‍शन के कार्य को लेकर प्रतिबद्ध है। यह भारत को बच्‍चों के लिए साइबर सेफ बनाना चाहता है। संस्‍थान द्वारा ऑनलाइन तनाव से सबंधित कानूनी मार्गदर्शन और मनोवैज्ञानिक सहयोग प्रदान किया जाता है और यह साइबर कल्‍याण की वकालत करता है। अधिक जानकारी के लिए देखें – https://www.responsiblenetism.org/

 

 

Comments are closed.