औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति ने व्हाट्सप्प के जरिये अपनी पत्नी को कथित रूप से ‘तीन तलाक’ दे दिया। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के वैजापुर तालुक में खंडाला गांव निवासी जावेद साबिर पठान के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अध्यादेश,2018 की धारा चार के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने बताया, ‘जावेद ने दिसंबर 2016 में शबाना निसार शेख उर्फ साभा से निकाह किया था।
लगभग एक साल तक उनके बीच सब कुछ ठीक चलता रहा। इसके बाद उनके बीच मामूली बातों को लेकर बहस होने लगी।’ नौ सितम्बर (2018) को जावेद शबाना को उसकी एक रिश्तेदार के घर पर छोड़ आया और इसके बाद वह उसे वापस लेने नहीं आया।
शबाना के अभिभावक उसके घर गये और समझौता करने का आग्रह किया, लेकिन 23 सितंबर को जावेद ने व्हाट्सऐप पर उसे तीन तलाक का संदेश भेज दिया।
Comments are closed.