आखिरकार लंबे समय के बाद कैमरे में कैद हुई डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की तस्वीरें

मुंबई। मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा शुरुआत से ही मीडिया के कैमरों से दूर रहे हैं। यह दूरी उन्होंने लंबे समय से बना कर रखी है। पैपराजी भी उन्हें पसंद नहीं है और अभी तक बहुत कम बार उन्हें कैमरे में कैद किया जा सका है। लेकिन हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट में जब वे नजर आए तो मीडिया के कैमरे से इस बार नहीं बच सके।

जी हां, यह जो तस्वीरें आप आगे देखेंगे वो आदित्य चोपड़ा की ही हैं। भले ही सुपरहिट फिल्मों को आदित्य चोपड़ा डायरेक्ट कर चुके हैं और बड़ी शख्सियत हैं लेकिन उन्हें पैपराजी बिल्कुल पसंद नहीं है। यही कारण है कि वो कैमरे के सामने आने से बचते हैं और अभी तक उनकी बहुत कम तस्वीरें ही मीडिया द्वारा ली गई हैं। अभी-अभी जब वे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए तो वे कैमरे से नहीं बच सके और उनकी कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं।

आदित्य चोपड़ा की यह जो तस्वीरें आप देख रहे हैं वो मुंबई एयरपोर्ट की हैं। इसमें देख सकते हैं कि आदित्य ने ब्लू जींस पेंट और ब्लैक लेदर जैकेट कैरी की हुई है। आपको बता दें कि, आदित्य चोपड़ा ने अपनी बेटी अदिरा को भी कैमरे और पेपराजी से दूर ही रखा है। आदित्य की पत्नी रानी मुखर्जी जरूर पेपराजी से दूर नहीं हैं। बता दें कि, रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की लव स्टोरी आज भी पर्दे के अन्दर ही है। इन्होंने ना कि सिर्फ अपने प्यार की खबर बल्कि अपनी शादी की खबर भी लोगों तक नहीं पहुंचने दी। रानी तो फिर भी अपनी फिल्मों के चलते मीडिया से बातचीत करती हैं मगर, आदित्य आज तक कभी मीडिया के सामने नहीं आए हैं।

Comments are closed.