वॉर्नर ने ह्यूज के भाई के कारण मैदान छोड़ा : केंडिस

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान डेविड वॉर्नर ने सिडनी में ग्रेड मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने पूर्व साथी खिलाड़ी फिलिप ह्यूज के भाई की छींटाकशी के बाद मैदान छोड़ दिया।

ह्यूज की 2014 में सिर में गेंद लगने से मौत हो गई थी। गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण प्रतिबंध का सामना कर रहे वॉर्नर इस घटना के समय अपने क्लब रेंडविक-पीटरशैम की ओर से बल्लेबाजी कर रहे थे।

वॉर्नर जब 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वह लौट गए। टीम के अपने साथियों के कहने पर कुछ देर बाद वापस आए और 157 रनों की आकर्षक पारी खेली.
वॉर्नर की पत्नी केंडिस वॉर्नर ने कहा कि फिलिप के भाई जेसन ह्यूज इस घटना के दोषी थे।

केंडिस ने कहा, ‘देखिए, मैं इसके विस्तार में नहीं जाना चाहती पर डेविस उसकी टिप्पणी से सकते में था, इसलिए उसने अपने को मैच से हटाने का फैसला किया।

’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुसार इसकी शुरुआत उकसाने से हुई, लेकिन जल्द ही निजी टिप्पणी होने लगी जिसके बाद वॉर्नर ने मैच से हटने का फैसला किया जिससे कि मामला आगे न बढ़े। अटकलें लगायीं जा रहीं हैं कि ह्यूज ने वॉर्नर को ‘दागी’ और ‘कमजोर’ करार दिया।

Comments are closed.