मुंबई : वॉलमार्ट इंडिया ने अपने 22वें बेस्ट प्राइस थोक स्टोर के लुधियाना में चालू होने की घोषणा की। यह कंपनी का लुधियाना में दूसरा और पंजाब में छठा स्टोर है। इसमें वाणिज्यिक इकाइयों को आपूर्ति की जाती है।
वॉलमार्ट इंडिया, वॉलमार्ट इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। कंपनी ने कहा कि नए स्टोर को बी2बी ई-कॉमर्स मंच के साथ जोड़ा गया है। यह उसका 22वां ऑनलाइन बेस्ट प्राइस स्टोर है।
वॉलमार्ट इंडिया के अध्यक्ष एवं सीईओ कृष अय्यर ने कहा कि मैं अपने 22वां कैश एंड कैरी स्टोर के शुरू होने से उत्साहित हूं। यह भारत को लेकर हमारी योजनाओं की प्रतिबद्धता को दोहराता है।
लुधियाना में दुसरा स्टोर और पंजाब में छठवां स्टोर स्थापित करना राज्य में कारोबारी सुगमता को लेकर हमारी धारण को मजबूत करता है।
Comments are closed.