वॉल्वो कार्स टेक फंड ने इजरायल की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप कंपनियों एमडीजीओ और यूवीईवाईई में किया निवेश

न्यूज़ डेस्क : वॉल्वो कार्स ने अपनी वेंचर कैपिटल इंवेस्टमेंट इकाई वॉल्वो कार्स टेक फंड के जरिये इजरायल की दो उभरती स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है।

 

दो स्टार्टअप कंपनियों यूवीईवाईई और एमडीजीओ का मुख्यालय तेल अवीव में है, जहां मोबिलिटी सेक्टर में नई कंपनियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ वॉल्वो कार्स 2017 से ‘ड्राइव’ के साथ मिलकर प्रयासरत है। यूवीईवाईई और एमडीजीओ ने क्रमशः गुणवत्ता और सुरक्षा को बेहतर करने की दिशा में ड्राइव के साथ मिलकर हाल के वर्षों में अपने कारोबार को आगे बढ़ाया है। टेक फंड की ओर से अमेरिका और यूरोप के बाहर यह पहला निवेश है।

 

एमडीजीओ मेडिकल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी है। उन्नत मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी की मदद से इसका लक्ष्य है कि किसी कार दुर्घटना की स्थिति में लगी चोट के हिसाब से व्यक्ति को सही इलाज सुनिश्चित करते हुए लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

एमडीजीओ की टेक्नोलॉजी किसी दुर्घटना की स्थिति में कार से रियल टाइम डाटा को मेडिकल जानकारियों के साथ मिलाकर इस बात का अनुमान लगाएगी कि व्यक्ति को किस तरह की चोट लगी होगी। टेक्नोलाॅजी ऐसा डाटा तैयार करेगी, जिसकी जरूरत वहां इलाज और सहायता के लिए पहुंचे लोगों को होगी।

इस डाटा को क्लाउड प्लेटफार्म के जरिये चिकित्सकों और आपातकालीन कर्मियों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सके। इस टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसी स्थिति में होने वाली जटिलताओं से निपटना संभव हो पाएगा।

 

वॉल्वो कार्स टेक फंड के सीईओ जकी फसीहुद्दीन ने कहा, “एमडीजीओ की टेक्नोलॉजी का लक्ष्य लोगों की जिंदगी बचाना है और यह लक्ष्य हमारे दिल के करीब है। बतौर कंपनी उनका उद्देश्य हमारी वॉल्वो कार्स के साथ अबाध तरीके से जुड़ना है, इसलिए उनके विकास में सहयोगी बनने की हमें खुशी है।“

 

टेक फंड ने यूवीईवाईई में भी निवेश किया है। इस स्टार्टअप फर्म ने ऐसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी विकसित की है, जिसकी मदद से ऑटोमेटिक तरीके से कार को हुए बाहरी नुकसान, डेंट और स्क्रेच की स्कैनिंग की जा सकती है। वॉल्वो कार्स इस कंपनी में केवल निवेश ही नहीं कर रही है, बल्कि अपने कारखानों में इसका प्रयोग करने की संभावना भी तलाश रही है, जिससे कारखाने में कार बनने के बाद बाहर से उसकी पूरी स्कैनिंग की जा सके।

वॉल्वो कार्स का मानना है कि यूवीईवाईई की टेक्नोलॉजी की मदद से कारखानों में बनने वाली कारों की गुणवत्ता में और निखार आएगा और छोटे से छोटी खामी का भी पता लगाना संभव होगा। स्वीडन के टोर्सलैंडा स्थित कारखाने में इस साल के आखिर तक कंपनी इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में है। लॉजिस्टिक की विभिन्न पड़ाव और डीलरशिप के मोर्चे पर भी इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा सकता है।

 

जकी फसीहुद्दीन ने कहा “प्रीमियम क्वालिटी स्टैंडर्ड का पालन वॉल्वो ब्रांड की पहचान है और यूवीआईवाईई की टेक्नोलॉजी से उपजी संभावनाओं को लेकर हम उत्साहित हैं। स्कैनिंग की ऐसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से हम गुणवत्ता की दिशा में एक और कदम बढ़ा सकेंगे।“

 

वॉल्वो कार्स टेक फंड की शुरुआत पिछले साल की गई थी और इसने दुनियाभर में बेहतर संभावनाओं वाली टेक्नोलॉजी स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। टेक फंड ने ऑटो उद्योग में बदलाव का वाहक बनने वाली रणनीतिक टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इलेक्ट्रिफिकेशन, ऑटोनोमस ड्राइविंग और डिजिटल मोबिलिटी सेवा आदि में निवेश को प्राथमिकता में रखा है।

 

2018 से अब तक टेक फंड ने कई कंपनियों में निवेश किया है, जिनमें ऑटोनोमस कारों के लिए एडवांस्ड सेंसर विकसित करने वाली अग्रणी फर्म लुमिनार टेक्नोलॉजीज, उच्च दक्षता वाला ऑगमेंटेड रियलिटी हेडसेट बनाने वाली वारजो, बच्चों के लिए राइड शेयरिंग सर्विस देने वाली जुम शामिल हैं। इनके अलावा टेक फंड ने इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग फर्म फ्रीवायर और कनेक्टेड, प्रिंट करने योग्य और स्ट्रेच करने योग्य इलेक्ट्रोनिक्स बनाने वाली फोर्सिओट में भी निवेश किया है।

Comments are closed.