न्यूज़ डेस्क : 2019 की पहली छमाही में वॉल्वो कार्स का राजस्व रिकॉर्ड 130.1 अरब एसईके के स्तर पर पहुंच गया। सालभर पहले यह 122.9 अरब एसईके था। बीती छमाही बिक्री के लिहाज से कंपनी की सर्वश्रेष्ठ छमाही रही है और इसी के दम पर कंपनी का राजस्व रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। (1 एसईके: 7.36 भारतीय रुपये)
साल के पहले छह महीने के दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड 340,286 कारों की बिक्री की, जो सालभर पहले के मुकाबले 7.3 प्रतिशत ज्यादा रही। इस अवधि में वॉल्वो कार्स लगातार पूरे बाजार की तुलना में तेजी से विकास करने में सफल रही।
कंपनी ने अमेरिका, चीन और यूरोप में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है। ब्रिटेन और जर्मनी में कंपनी की विकास कर रफ्तार क्रमशः 30 और 32 प्रतिशत रही। इस साल की पहली छमाही में अमेरिका में कुल यात्री कार बाजार में 2.0 प्रतिशत की गिरावट आई है, वहीं चीन और यूरोप में इसी अवधि में क्रमशः 9.3 प्रतिशत और 3.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
प्रेसीडेंट एवं चीफ एक्जीक्यूटिव हाकन सैमुएलसन ने जोर देकर कहा कि कंपनी ने इस अवधि में विकास और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने को अपनी प्राथमिकता में रखा। कंपनी पुरस्कृत मॉडल्स की नई लाइन-अप के साथ वॉल्वो ब्रांड के लिए लोगों की चाहत बढ़ाने में सफल रही है। उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जबकि दुनियाभर के बाजार कार बिक्री में स्थिरता का सामना कर रहे हैं, हमने पहली छमाही में मजबूत बढ़ोतरी हासिल की है।
वाल्वो कार्स ने कंपनी के अंदर पहले से निर्धारित कदमों के अलावा लागत को संतुलित करने के लिए कुछ अतिरिक्त कदम भी उठाए हैं। इसमें फिक्स्ड कास्ट (निश्चित लागत) में 2 अरब एसईके तक की कटौती का लक्ष्य भी शामिल है। इस दिशा में इस साल की दूसरी छमाही से कदम उठाए जाएंगे और 2020 की पहली छमाही तक इन पर आगे बढ़ा जाएगा।
इस साल की बाकी अवधि में वॉल्वो कार्स बिक्री एवं राजस्व में सतत विकास की उम्मीद कर रही है। कंपनी को बिलकुल नए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए बढ़ती मांग और उत्पादन क्षमता में वृद्धि के दम पर इस तेजी की उम्मीद है।
बाजार की परिस्थितियां आगे भी दबाव वाली बनी रहने की उम्मीद है, लेकिन उत्पादन में तेजी और लागत में कमी जैसे कदमों की मदद से दूसरी छमाही में भी पिछले साल की तुलना में लाभ में वृद्धि की उम्मीद है।
पूरी वित्तीय रिपोर्ट को वाॅल्वो कार्स इन्वेस्टर रिलेशंस वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
Comments are closed.