इंदौर, जून, 2019: वॉल्वो कार इंडिया ने आज लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक पहल ‘इक्वल व्हीकल फॉर ऑल’ (ईवीए) के तहत ऑल वुमेन ड्राइव की शुरुआत की। अब कार दुर्घटनाओं से संबंधित 4 दशक और 40,000 से ज्यादा जांचों का डाटा सबके लिए निशुल्क उपलब्ध है। ईवीए अभियान सभी की सुरक्षा पर केंद्रित है और इसमें केवल उस सुरक्षा को जगह नहीं दी गई है, जिसमें पारंपरिक तौर पर ‘पुरुष क्रैश टेस्ट डमी’ पर ही सभी टेस्ट किए जाते हैं। महिलाओं की शारीरिक संरचना अलग होती है और इसी कारण से दुर्घटना की स्थिति में उन पर पड़ने वाला प्रभाव भी अलग होता है।
हमने अपनी कारों को महिला क्रैश टेस्ट डमी पर भी जांचते हुए सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की है। हमारी कारों में पुरुषों और महिलाओं की गर्दन पर लगने वाले झटकों (व्हिपलैश) को कम करने के लिए सीटों को विशेषरूप से व्हिप के साथ डिजाइन किया गया है। इसी तरह साइड इंपैक्ट प्रोटेक्शन सिस्टम (सिप्स) को ध्यान में रखते हुए शानदार स्ट्रक्चर बनाया गया है। इससे सुरक्षा बढ़ेगी। असल में साइड इंपैक्ट एयरबैग के साथ सिप्स सभी यात्रियों के लिए सीने पर लगने वाली चोट को 50 फीसद से ज्यादा घटा देता है।
लैंगिक समानता केवल प्रोडक्ट के डेवलपमेंट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे कॉर्पोरेट मिशन और कार्यसंस्कृति का भी हिस्सा है। वॉल्वो कार्स ने 2025 तक सभी नेतृत्व वाले पदों में एक तिहाई महिलाओं की नियुक्ति का लक्ष्य रखा है। अभी हमारे साथ 23 प्रतिशत महिला कार्यबल है।
वॉल्वो कार इंडिया के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस डायरेक्टर श्री सुदीप नारायण ने कहा, “लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में अपने अभियान पर हमें गर्व है। 2025 तक सभी नेतृत्वकारी पदों पर कम से कम एक तिहाई महिलाओं की नियुक्ति का लक्ष्य हमारे ब्रांड और कॉर्पोरेट मिशन के अनुरूप ही है। अभी वैश्विक स्तर पर और भारत में हमारे साथ 23 प्रतिशत महिला कार्यबल जुड़ा है। हमारी वैश्विक ईवीए पहल में महिला क्रैश टेस्ट डमी बनाना भी शामिल है, जिससे सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित हो।“
वॉल्वो कार इंडिया के बारे में
स्वीडन की लक्जरी कार कंपनी वॉल्वो ने भारत में अपनी उपस्थिति 2007 में दर्ज कराई थी और तभी से देश में स्वीडिश ब्रांड का तेजी से प्रसार किया है। वॉल्वो कार्स इस समय अहमदाबाद,बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली एनसीआर – दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, गुरुग्राम व नोएडा, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोझिकोड, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना,मुंबई, पुणे, रायपुर, सूरत, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा में अपनी डीलरशिप के जरिये अपने उत्पादों की मार्केटिंग करती है।
Comments are closed.