(नई दिल्ली) 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ा वोल्टास का मुनाफा

नई दिल्ली । वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में वोल्टास का मुनाफा 12.2 फीसदी बढ़कर 107 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में वोल्टास का मुनाफा 95.4 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में वोल्टास की आय 37.1 फीसदी बढ़कर 1,421.4 करोड़ रुपये रही है।

वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में वोल्टास की आय 1,037 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में वोल्टास का एबिटडा 87 करोड़ रुपये से बढ़कर 108.5 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में वोल्टास का एबिटडा मार्जिन 8.4 फीसदी से घटकर 7.6 फीसदी रहा है।

सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में वोल्टास के रूम एसी कारोबार की आय 408 करोड़ रुपये से बढ़कर 441 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में वोल्टास के रूम एसी कारोबार का एबिट 50.8 करोड़ रुपये से घटकर 27.8 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में वोल्टास के रूम एसी कारोबार का मार्जिन 12.4 फीसदी से घटकर 6.3 फीसदी रहा है।

Comments are closed.