वोडाफोन ने VoLTE सेवा की शुरू, अपने स्मार्टफोन पर उपलब्धता को करें इस तरह चेक

नई दिल्ली । देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, गुजरात (सूरत और अहमदाबाद) में अपनी VoLTE सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। इसका मतलब यह है की अब वोडाफोन सब्सक्राइबर्स तेजी से कॉल कनेक्ट और एचडी क्वालिटी वॉयस कॉल्स का अपने 4G स्मार्टफोन्स में लाभ उठा सकते हैं। वोडाफोन यूजर्स को इसके लिए अतिरिक्त राशि अदा नहीं करनी होगी। फिलहाल, बाजार में ऐसे कुछ ही स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं जो वोडाफोन VoLTE सर्विस को सपोर्ट करते हैं। वोडाफोन यूजर्स VoLTE फीचर को मैन्युअली अपने स्मार्टफोन्स में वेरीफाई कर सकते हैं।

आईओएस यूजर्स कैसे करें पता

• एप्पल आईओएस यूजर्स को फोन की सेटिंग्स में मोबाइल डाटा में जाना होगा।

• इसके बाद मोबाइल डाटा ऑप्शंस पर टैप करें।

• इसके अंदर इनेबल 4G पर जाकर वॉयस और डाटा को टर्न ऑन आकर दें।

अगर यूजर के पास एंड्रायड स्मार्टफोन है तो फोन की सेटिंग्स में जाने के बाद मोबाइल नेटवर्क पर जाए।

इसके अंदर VoLTE कॉल को टर्न ऑन कर दें।

• अगर यूजर के पास ड्यूल सिम स्मार्टफोन है तो कंपनी के अनुसार वोडाफोन की सिम पहले

स्लॉट में डाली जाए और नेटवर्क मोड को VoLTe के लिए 4G/3G/2G (ऑटो) पर सेट कर दें।

इसके अलावा सेवा प्रदाता ने स्मार्टफोन्स की लिस्ट भी पेश की है जो वोडाफोन VoLTe सेवा को सपोर्ट करते हैं

वनप्लस

वनप्लस 3

वनप्लस 3T

वनप्लस 5

वनप्लस 5T

हुवावे

हॉनर व्यू 10

हॉनर 9i

हॉनर 7X

हॉनर 8 प्रो

शाओमी

रेडमी 4

मी मिक्स 2

मी मैक्स 2

नोकिया

नोकिया 5

नोकिया 8

सैमसंग

सैमसंग C9 प्रो

सैमसंग J7 Nxt

Comments are closed.