न्यूज़ डेस्क : टेलिकॉम सेक्टर में चल रहे प्राइस वॉर और घटते यूजर बेस की वजह से वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए नए रिचार्ज पैक्स की घोषणा की है। पहले यूजर्स को Rs 35, Rs 65 या Rs 95 के मिनिमम रिचार्ज पैक्स के साथ अपने नंबर को रिचार्ज कराना होता था।
अगर, यूजर्स इनमें से किसी एक मिनिमम रिचार्ज या फिर कोई अन्य वैलिडिटी वाले रेग्युलर पैक्स के साथ रिचार्ज नहीं कराते हैं तो 45 दिनों के बाद उनकी इनकमिंग कॉल्स भी बंद हो जाती हैं। ऐसे में Vodafone ने यूजर्स को राहत देते हुए कम कीमत वाले मिनिमम रिचार्ज पैक्स लॉन्च किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vodafone ने Rs 20, Rs 30 और Rs 50 वाले नए रिचार्ज पैक्स लॉन्च किए हैं। इन सभी रिचार्ज पैक्स में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ फुल टॉक टाइम भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा Rs 10 का छोटा रिचार्ज पैक भी लॉन्च किया है। हालांकि, इस पैक में यूजर्स को Rs 7.47 का टॉक टाइम मिलता है। वहीं, कंपनी ने पिछले महीने कई रिचार्ज पैक्स लॉन्च किए हैं।
इनमें से Rs 45 वाला ऑल राउंडर प्लान शामिल हैं। इस प्लान में यूजर्स को 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल चार्ज लिया जाता है। इसके अलावा Rs 95 के ऑल राउंडर पैक में भी यूजर्स को 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल चार्ज लिया जाता है। इसमें भी यूजर को फुल टॉक टाइम ऑफर किया जाता है।
Comments are closed.