वीवो ने सीईएस 2018 में दुनिया के पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया

वीवो ने सीईएस 2018 में दुनिया के पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया

सिनैप्टिक्स से उद्योग के अग्रणी आॅप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ग्राहकों के लिये एक नेक्स्ट-जेनरेशन मोबाइल अनुभव प्रदान किया जा रहा है

नई दिल्ली, जनवरी 2018: एक युवा वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज सीईएस2018 में दुनिया के पहले रेडी-टु-प्रोड्यूस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया, जो दुनिया भर के ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करता है। इस फ्यूचरिस्टिक वीवो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग स्मार्टफोन में कई प्रमुख अनूठी खूबियां हैं। यह स्कैनिंग स्मार्टफोन ग्राहकों को एक बेमिसाल मोबाइल अनुभव प्रदान करता है, जो मोबाइल इंटरैक्शन के एक नये युग को परिभाषित कर रहे हैं।

वीवो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलाॅजी विस्तार में

दुनिया के पहले फस्र्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्मार्टफोन रेडी फाॅर मास प्रोडक्शन
सीईएस 2018 में वीवो ने दुनिया के पहले रेडी-टु-प्रोड्यूस स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलाॅजी मौजूद है। इसके माध्यम से कंपनी द्वारा बेमिसाल यूजर अनुभव प्रदान करने की इसकी निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसकी नवीनतम फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलाॅजी एक बिल्कुल नये मोबाइल अनुभव की पेशकश करती है, जो यूजर्स को स्मार्टफोन डिस्प्ले पर सीधे वन-टच फिंगरप्रिंट स्कैनिंग के माध्यम से उनके स्मार्टफोन को अनलाॅक करने में सक्षम बनाती है। इसके साथ ही यह भविष्य के स्मार्टफोन्स में बेहतर एवं अधिक सहज फिंगरप्रिंट आॅथेंटिकेशन अनुभव उपलब्ध कराने की उद्योग की चुनौती का भी समाधान करती है।

एलेक्स फेंग, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, वीवो ने कहा, ‘‘व्यापक उपभोक्ता अनुसंधान, दीर्घ-कालिक अनुसंधान एवं विकास निवेश में हमारे प्रयासों के साथ हम वीवो फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलाॅजी का विकास करने के लिये अच्छी स्थिति में है। हमने सबसे पहले एमडब्ल्यूसी शंघाई 2017 में हमारे फिंगरप्रिंट साॅल्युशन के एक प्रोटोटाइप को प्रस्तुत किया था, जोकि एक अल्ट्रासोनिक सेंसर पर आधारित था और हम भविष्य के स्मार्टफोन्स के लिये हमारे विजन को पूरा करने के लिये अभी भी प्रतिबद्ध बने हुये हैं। आॅप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से युक्त एक रेडी-टु-प्रोड्यूस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग स्मार्टफोन को आज प्रदर्शित करना लंबे समय से प्रतीक्षित इस भविष्यवादी मोबाइल अनुभव को ग्राहकों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम इसे जल्द ही ग्राहकों के लिये उपलब्ध कराने के लिये बेहद उत्सुक हैं।‘‘

जन-उत्पादन के लिये तैयार दुनिया के पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्मार्टफोन को प्रदर्शित करना इंडस्ट्री के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है, जो यूजर्स के स्मार्टफोन अनुभव को एक नये स्तर पर लेकर जा रहा है। वीवो के पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग स्मार्टफोन की उपलब्धता की घोषणा वर्ष 2018 की शुरूआत में की जायेगी।

वीवो के विषय में
वीवो एक प्रमुख वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। भारत में इसने 2014 के उत्तरार्द्ध से कारोबार आरंभ किया था। कैमरा और म्ूुजिक पर सुदृढ़ फोकस के साथ इसने खुद को भारत में एक शीर्ष स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। ग्रेटर नोएडा में उत्पादन के साथ कंपनी ने देश भर में आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों में ही एक सुदृढ़ वितरण नेटवर्क का निर्माण किया है। इसके माध्यम से यह भारत में 22 राज्यों में 400 से ज्यादा शहरों में श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्तायुक्त सेवायें उपलब्ध करा रही है, जिसे 400 सर्विस सेंटर्स द्वारा समर्थन प्राप्त है। युवाओं को समर्पित वीवो 2016 एवं 2017 के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की टाइटल स्पाॅन्सर बनी और हाल ही में इसने अगले पांच वर्षों के लिये भी आइपीएल की टाइटल स्पाॅन्सरशिप हासिल की है। इसके साथ ही 2017 में इसे पांच सालों के लिये प्रो कबड्डी का टाइटल स्पाॅन्सरशिप भी हासिल हुआ। वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाते हुये वीवो 2018 और 2022 फीफा वल्र्डकप की आधिकारिक प्रायोजक भी बन गई।

 

 

Comments are closed.