इंदौर, नवंबर 2019ः भारत के सर्वश्रेष्ठ फुल-सर्विस कैरियर और टाटा ससं एवं सिंगापुर एयरलाइंस के जॉइंट वेचंर विस्तारा ने आज दिल्ली-इंदौर रूट पर अपनी उड़ानों की संख्या क¨ डबल करने की घोषणा की। कंपनी ने हाल ही में 26 अक्टूबर, 2019 से दिल्ली-इंदौर के बीच उड़ान सेवा को शुरू किया है। विस्तारा अब दिल्ली और इंदौर के बीच प्रतिदिन सुबह और शाम के प्रस्थान के साथ दोनों शहरों से दिन में दो बार उड़ानों का परिचालन करेगी, इससे दोनों दिशाओं से उपभोक्ताओं को एक ही दिन में रिटर्न विकल्प की सुविधा मिलेगी।
इंदौर के उपभोक्ता दिल्ली होते हुए विस्तारा के नेटवर्क पर अमृतसर, चंडीगढ़, जम्मू, लखनऊ और वाराणसी सहित कई अन्य शहरों से जुड़ सकते हैं।
विस्तारा के चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर, श्री विनोद कन्नन ने कहा, “दिल्ली और इंदौर के बीच आज से उड़ानों की संख्या डबल करने पर हमे ंबेहद खुशी है। यह एक ऐसा कदम है जो न केवल यह दिखाता है कि दिल्ली और इंदौर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की मांग है बल्की हमारी ओवरआॅल नेटवर्क रणनीति में इंदौर एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। कॉरपोरेट्स द्वारा शहर में अपना आधार स्थापित करने और कारोबारी अवसरों में वृद्धि के साथ, हम विस्तारा जैसी एक फाइव-स्टार एयरलाइन की स्पष्ट जरूरत को देखते हैं, जो यात्रियों को विश्व-स्तरीय सेवाएं उपलब्ध करायेगी।दिल्ली और इंदौर के बीच उड़ान l
विस्तारा स्काईट्रैक्स और ट्रिपएडवाइजर पर भारत की सबसे ज्यादा रेटेड एयरलाइन है और यह कई ‘बेस्ट एयरलाइन‘ अवार्ड विजेता है। इसने भारतीय विमानन उद्योग में परिचालन और सेवा में लगातार वृद्धि की है और बहुत कम समय में आज इसे भारत की अकेली फाइव-स्टार एयरलाइन के रूप में जाना जाता है (2020 अपेक्स आॅफिशियल एयरलाइन रेटिंग के मुताबिक)। विस्तारा भारत और विदेशों में निरंतर तेजी से आगे बढ रही है, अगले चार सालों में यह अपने बेडे में 56 नैरो-बॉडी और वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट को शामिल करने की ओर अग्रसर है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लघु एवं मध्यम दूरी के परिचालन के लिए एयरबस ए320नियो परिवार के 50 विमान और लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए 6 बोइंग बी787-9 विमान शामिल हैं।
पिछले सप्ताह विस्तारा ने एक साल पहले दिए गए एयरक्राफ्ट आॅर्डर में से तीन नए ए320नियो विमान हासिल करने की घोषणा की, जिनमें एसी पावर आउटलेटस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और पीईडी (पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस) होल्डर्स जैसे विस्तारित केबिन फीचर्स दिए गए हैं।
विस्तारा (टाटा-एिसआईए एयरलाइंस लिमिटेड) के बारे मेंः टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड, जिसे विस्तारा ब्रांड नाम से जाना जाता है, टाटा संस लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (एिसआईए) का एक संयुक्त उपक्रम है। कंपनी में टाटा संस के पास अधिकांश 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और एसआईए के पास शेष 49 प्रतिशत। विस्तारा भारत में बेहतरीन पूर्ण-सेवा प्रदाता बनने के लिए टाटा और एसआईए की महान आतिथ्य और प्रसिद्ध सेवा उत्कृष्टता को साथ लेकर आई है। इसका लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं के लिए यादगार और व्यक्तिगत हवाई अनुभव पैदा करना है।
विस्तारा ने भारत के विमानन उद्योग में नए मानक स्थापित करने के लक्ष्य के साथ 9 जनवरी 2015 से अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया और आज ये देश के चारों कोनों को आपस में जोडती है। एयरलाइन 34 गंतव्यों को जोड़ती है, 26 एयरबस ए320 और 9 बोइंग 737-800एनजी एयरक्राफ्ट के साथ सप्ताह में 200 से अधिक उड़ानों का संचालन करती है। 2015 से अपना परिचालन प्रारंभ करने से लेकर अब तक यह 1.8 करोड उपभोक्ताओं को यात्रा करवा चुकी है।
Comments are closed.