कांग्रेस ने पीएम मोदी की राजस्थान यात्रा को बताया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन

 जयपुर। राजस्थान की दो संसदीय सीटों एवं एक विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिन की यात्रा पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

मोदी 14 जनवरी को बाड़मेर में रिफाइनरी का शिलान्यास करने और 22 जनवरी को झुंझुंनू में बेटी बचाओं अभियान के तहत एक कार्यक्रम में आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए रिफाइनरी के शिलान्यास को लेकर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने कहा कि जिस रिफाइनरी का शिलान्यास तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी वर्ष 2013 में कर चुकी है। उसका दोबारा शिलान्यास करवाए जाने का क्या तुक है?

गहलोत ने कहा कि इस रिफाइनरी का शिलान्यास कांग्रेस सरकार के समय चार साल पहले ही हो चुका है । वसुंधरा सरकार ने इस प्रोजेक्ट को चार साल तक डिले किया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

गहलोत ने कहा कि पहले सरकार इस बात का जवाब दे कि उप चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी, ऐसे में प्रधानमंत्री रिफाइनरी का शिलान्यास एवं अन्य सरकारी कार्यक्रम में कैसे आ सकते हैं । कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील शर्मा और मुमताज मसीह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल ने राज्य के निर्वाचन अधिकारी अश्वनी भगत को ज्ञापन सौंपकर पीएम की यात्रा पर आपत्ति जताई है। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का कहना है कि कांग्रेस आचार संहिता के उल्लंघन की चिंता ना करे, भाजपा नियमों का पूरा पालन करती है।

Comments are closed.