प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडेन के बीच वर्चुअल बैठक वार्तालाप
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल 2022 को अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन के साथ एक वर्चुअल बैठक करेंगे। दोनों नेता दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और वैश्विक मुद्दों पर वर्तमान में जारी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे साथ ही आपसी हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। बैठक मे दोनों पक्ष वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से अपने नियमित और उच्च स्तरीय संबंधों को जारी रखने पर भी बल देंगे।
दोनों नेताओं के बीच इस वर्चुअल वार्तालाप का आयोजन चौथी भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले होगा, जिसका नेतृत्व भारत की ओर से रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और उनके समकक्ष अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन करेंगे।
Comments are closed.