नई दिल्ली, 22 मार्च, 2019ः विश्व के नंबर 1 थर्ड पार्टी मोबाइल ब्राउज़र और कंटेंट प्लेटफाॅर्म यूसी ब्राउज़र ने इंडियन प्रीमियर लीग के नवीनतम संस्करण के दौरान बढ़ते क्रिकेट कंटेंट की मांग पूरी करने के लिए कई इन-ऐप गतिविधियों की घोषणा की है। अलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप का हिस्सा यूसी ब्राउज़र ने 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग और इरफान पठान के साथ साझीदारी की है। ये दोनों क्रिकेटर इस यूसी प्लेटफाॅर्म पर अपनी अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाएंगे। इस दौरान यूसी ब्राउज़र पर क्रिकेट से जुड़े एक्सक्लूसिव शाॅर्ट वीडियोज़, जीआईएफ और मेमेस भी उपलब्ध रहेंगे। अंग्रणी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो एक प्रायोजक के तौर पर इस अभियान को अपना समर्थन दे रही है।
यूसी ब्राउज़र क्रिकेट प्रशंसकों को अपने प्लेटफाॅर्म पर एक उत्साहवर्धक प्ले एंड विन गेम में हिस्सा लेकर कुल एक करोड़ रुपये तक का ईनाम जीतने का भी मौका दे रहा है। वीरेन्द्र सहवाग और इरफान पठान इस गेम में हिस्सा लेने और कैप्टन बनाम यूज़र्स की चुनौती दे रहे हैं। पहले मैच के लिए वीरेन्द्र सहवाग आरसीबी पर अपना दांव लगा रहे हैं, जबकि इरफान पठान को सीएसके के आसानी से जीतने की उम्मीद है। यूज़र्स हर मैच के लिए सही जवाब का भी अनुमान लगा सकते हैं और सिक्के जीत सकते हैं जिन्हें पेटीएम कैश से बदला जा सकता है। क्रिकेट कंटेंट एग्रिगेशन के लिए यूसी ब्राउज़र के इन-ऐप चैनल यूसी क्रिकेट ने आॅल इन वन लाइव क्रिकेट कंटेंट की पेशकश की है जिसमें लाइव स्कोर, न्यूज़, वीडियोज़, फोटोज़, लाइव कंमेंट्रीज़ आदि शामिल हैं।
यूसी ब्राउज़र यूसी मिस क्रिकेट का चयन करने के लिए एक नया अभियान भी शुरू करेगा जहां इसके 13 करोड़ मासिक सक्रिय यूज़र्स को इस क्रिकेट सीज़न में इस प्लेटफाॅर्म पर आने का एक दूसरा कारण मिलेगा। जहां यूज़र्स को यूसी ब्राउज़र पर अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों के अपडेट्स मिलेंगे, वहीं वे अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए चीयरलीडर्स भी चुन सकेंगे। यूसी ब्राउज़र प्राप्त सभी प्रविष्टियों से प्रतिद्वंद्वियों को छांटेगा। यूज़र्स को अपने मोबाइल ऐप के जरिये चुने गए प्रतिद्वंद्वी के लिए मतदान करने का मौका मिलेगा। यूसी ब्राउज़र नकद ईनाम के साथ सबसे अधिक मत पाने वाले प्रतिद्वंद्वी को पुरस्कृत करेगा और विजेताओं को यूसी और इसके साझीदारों द्वारा उपलब्ध कराए गए एक्सक्लूसिव मनोरंजन उद्योग में आनंद उठाने का अवसर मिलेगा। ओप्पो इस अभियान के लिए एक्सक्लूसिव प्रायोजक है। अलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के महाप्रबंधक (भारत एवं इंडोनेशिया) डैमन शी ने कहा, श्उपभोक्ता उन्मुखी कंटेंट प्लेटफाॅर्म के तौर पर यूसी ने अपने यूज़र्स को विशेष और मनमुताबिक कंटेंट उपलब्ध कराने में दक्षता हासिल की है।
क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है जो आॅनलाइन कंटेंट उपभोग के स्तर से झलकता है। यूसी क्रिकेट कप्तान के तौर पर सहवाग और पाठन की घोषणा, भारतीय बाज़ार के लिए यूसी की कंटेंट रणनीति का हिस्सा है और यह लघु वीडियोज़, मेमेस, जीआईएफ आदि के जरिये मज़ेदार स्थानीय कंटेंट उपलब्ध कराने के इसके वादे के मुताबिक है। इस साल यूसी व्यापक स्तर पर क्रिकेट प्रेमियों तक पहुंचाने के प्रयास के तहत इरफान पठान से एक्सक्लूसिव कमेंट्री एवं संवादों के साथ यूसी क्रिकेट फन काॅलम भी शुरू कर रहा है।श् इंडियन प्रीमियर लीग 23 मार्च से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में पहला मैच सीएसके और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच चेन्न्ाई में होगा। यूज़र्स को यूसी ब्राउज़र पर न केवल संपूर्ण क्रिकेट कंटेंट मिलता है, बल्कि वे वीरेन्द्र सहवाग और इरफान पठान के साथ जोशपूर्ण तरीके से क्रिकेट का आनंद भी उठा सकेंगे और प्ले एंड विन गेम के जरिये ईनाम जीत सकेंगे।
यूसी के बारे मेंअलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के भीतर एक कारोबार यूसी मोबाइल इंटरनेट साफ्टवेयर और सेवाएं उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी है। यूसी के अंतरराष्ट्रीय उत्पाद पोर्टफोलियो में यूसी ब्राउज़र,एंड्राॅयड ऐप स्टोर 9 ऐप्स और मोबाइल मार्केटिंग के लिए यूसी ऐड्स शामिल हैं। यूसी ब्राउज़र विश्व की नंबर 1 थर्ड पार्टी मोबाइल ब्राउजर (स्टैटकाउंटर के मुताबिक) है। इसके मासिक सक्रिय यूज़र्स की संख्या 43 करोड़ पहुंच गई है। यूसीवेब और इसके उत्पादों के बारे में अतिरिक्त सूचना ूूूण्नबूमइण्बवउ वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
Comments are closed.