विराट ने बताया रोहित, शिखर के टीम में न होने का कारण

राजकोट : कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के चयन को लेकर उठ रहे विवादों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का बचाव किया है।

रोहित शर्मा, शिखर धवन ओर करुण नायर को टीम में जगह नहीं मिलने पर पूर्व क्रिकेटरों के साथ ही प्रशंसकों ने भी सवाल उठाये हैं। विराट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चयनकर्ता इस सीरीज में बेंचमार्क तय करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम इस सीरीज में बेंचमार्क सेट करना चाहते हैं। कुछ युवा खिलाड़ी शीर्ष ऑर्डर में आते हैं तो उन्हें अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है। मेरे ख्याल से युवा खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा मौका होगा।

‘ चयनकर्ताओं पर तब सवाल उठने लगे, जब दो मैचों की सीरीज के लिए चयनित टीम में करुण और एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित को मौका नहीं मिला।

नायर को इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किया गया था, पर किसी भी मैच में नहीं खिलाया गया। इस मामले में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया था।

Comments are closed.