टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली हैं प्‍लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के ‘जबरा’ फैन, किया यह ट्ववीट

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, प्‍लेबैक सिंगरअरिजीत सिंह के जबर्दस्‍त प्रशंसक हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इस पसंदीदा गायक से मुलाकात की. कोहली ने मंगलवार को इस मुलाकात की एक फोटो भी ट्विटर पर साझा की. इस फोटो को शेयर करने को साथ अपने एक संदेश में कोहली ने लिखा, “मेरे लिए प्रशंसक का कलाकार से मिलने वाला पल. अरिजीत बेहद अच्छे इंसान हैं. उनकी आवाज की तरह मुझे कोई मोह नहीं सकता. शुभकामनाएं अरिजीत.”

https://twitter.com/intent/like?tweet_id=920181289625427969

कोहली के साथ कई अन्य जाने-माने खिलाड़ियों ने एक चैरिटी फुटबाल मैच में हिस्सा लिया. खिलाड़ियों का यह फुटबॉल मैच फिल्म जगत के सितारों के खिलाफ था, जिसमें रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, डीनो मोरिया और शुजीत सरकार भी शामिल थे.

इस मैच में खिलाड़ि‍यों की आल हार्ट टीम की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने दो गोल किए थे जबकि विराट एक गोल करने में कामयाब रहे थे.टीम इंडिया के पूर्व ओपनर कृष्‍णमाचारी श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत ने भी मैच में दो गोल दागे थे.

खिलाड़ि‍यों की टीम की ओर से दो अन्‍य गोल शिखर धवन और केदार जाधव किए थे. गौरतलब है कि विराट इंडियन सुपरलीग (आईएसएल) में एफसी गोवा टीम के सह मालिक हैं. मैच में ऑल स्‍टार्स टीम की अगुवाई बॉलीवुड स्‍टार अभिषेक बच्‍चन ने की.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.