MS धोनी ने दागे दो गोल, विराट कोहली की अगुवाई वाली ऑल हार्ट टीम ने ऑल स्‍टार्स टीम को हराया

मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से पहले फुटबॉल खेला करते थे. महेंद्र सिंह धोनी की फुटबॉल के खेल में कौशल की झलक रविवार को भी दिखाई दी.जब उन्‍होंने यहां चैरिटी फुटबाल मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली ऑल हार्ट टीम को अभिषेक बच्चन की आल स्टार्स टीम पर 7-3 से जीत दिलाई. मैच में धोनी ने दो गोल दागे और पहली टीम की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई.

मैच में धोनी ने डेविड बैकहम की शैली में फ्री किक पर गोल किया. इसका फिल्मस्टार के गोलकीपर मार्क रोबिनसन के पास कोई जवाब नहीं था. धोनी ने इसके बाद एक और गोल दागा और उन्हें ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया. मैच में ऑल हार्ट टीम के शानदार खेल के आगे ऑल स्‍टार्स की टीम दबी-दबी नजर आई और मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा.

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के प्रशंसकों को भी निराशा नहीं हुई और उन्होंने दाएं छोर से तेज दौड़ लगाते हुए एक गोल किया और फिर भांगड़ा शैली में नाच किया. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पीआर श्रीजेश और फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल के चैंपियन रोहन बोपन्ना भी इस मैच में विराट कोहली की टीम की ओर से खेले.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.