विराट कोहली ने शतक लगाकर सचिन, गावस्कर समेत 15 दिग्गजों को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली : विराट कोहली ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाकर कम से कम 15 दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. इनमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, अजहरुद्दीन से लेकर स्टीवन स्मिथ और जो रूट तक शामिल हैं. विराट ने अपनी इस पारी के दौरान साल में 1000 रन भी पूरे कर लिए.

विराट कोहली ने राजकोट में 139 रन की पारी खेली. यह उनका 24वां टेस्ट शतक है. उन्होंने वनडे में भी 35 शतक लगाए हैं. इस तरह उनके इंटरनेशनल लेवल पर 59 शतक हो गए हैं. उनसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक सचिन तेंदुलकर (100), रिकी पोंटिंग (71), कुमार संगकारा (63) और जैक कैलिस (62) ही लगा सके हैं.

टेस्ट शतक के मामले में 5 दिग्गजों को पीछे छोड़ा
विराट कोहली जब इस मैच में उतरे तो उनके नाम 71 टेस्ट में 23 शतक दर्ज थे. उन्होंने अपने 72वें टेस्ट में 24वां शतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने पांच दिग्गजों को वीरेंद्र सहवाग, स्टीवन स्मिथ, जावेद मियादाद, जस्टिन लेंगर और केविन पीटरसन को पीछे छोड़ दिया. इन सभी ने 23-23 टेस्ट शतक लगाए हैं.

टेस्ट रन के मामले में 8 दिग्गजों को पीछे छोड़ा
विराट कोहली ने इस मैच से पहले 71 टेस्ट में 6147 रन बनाए थे. वे जब आउट हुए तब तक उनके नाम कुल 6286 रन दर्ज हो चुके थे. इस तरह उन्होंने एक ही शतक लगाकर रनों के मामले में 8 दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इनमें मौजूदा क्रिकेट के फैब फोर में शामिल जो रूट (6279) भी शामिल हैं.

रूट के अलावा रोस टेलर (6281), माइक हसी (6235), रोहन कन्हाई (6227), अजहरुद्दीन (6215), स्टीवन स्मिथ (6199), हर्शेल गिब्स (6167), नील हार्वे (6149) को पीछे छोड़ा. सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है.

हाशिम अमला से भी आगे निकले विराट 
अगर हम इसमें सभी फॉर्मेट की बात करें तो हाशिम अमला भी कोहली से पीछे हो गए हैं. अमला ने 332 इंटरनेशनल मैचों में 17,995 रन बनाए हैं. विराट कोहली के 344 मैचों में 18,028 रन हैं.

8 हजार रन पूरे करने वाले 15वें क्रिकेटर 
विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन भी पूरे कर लिए. वे ऐसा करने वाले दुनिया के 15वें और भारत के चौथे क्रिकेटर हैं. भारत के सचिन तेंदुलकर (34,357), राहुल द्रविड़ (24,208) और सौरव गांगुली (18,575) भी ऐसा कर चुके हैं. सचिन के नाम सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है. रिकी पोंटिंग  (28,016) दूसरे नंबर पर हैं.

विराट ने घरेलू जमीन पर 3000 रन पूरे किए 
विराट कोहली ने इस मैच के दौरान घरेलू मैदान पर 3000 रन बनाने का आंकड़ा भी छू लिया. उन्होंने इसके लिए 53 पारियां खेलीं. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (55), मोहम्मद अजहरुद्दीन (56), वीरेंद्र सहवाग (59) और सुनील गावस्कर (64) को पीछे छोड़ दिया.

http://zeenews.india.com/hindi/india

Comments are closed.