IND vs SA 1st T20: इस ‘डर’ से भारत की जीत से पहले ही विराट कोहली ने छोड़ दिया मैदान, सामने आई बड़ी वजह
जोहानिसबर्ग: भारतीय कप्तान विराट कोहली रविवार को हुए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम की जीत से पहले ही मैदान छोड़कर चले गए थे. भारत की जीत के हीरो शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार रहे. भारतीय टीम ने रविवार को वांडर्रस के मैदान पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से मात दे दी.विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी पारी के 13वें ओवर में कूल्हे में चोट के कारण मैदान छोड़कर चले गए थे. मैच जीतने के बाद अपनी चोट के बारे में कोहली ने कहा, ‘‘यह चोट पारी के शुरू में लगी थी. यह एक रन लेते हुए कूल्हे में लगी थी. शुक्र है कि यह हैमस्ट्रिंग नहीं थी. इसलिये मैं मांसपेशियों में खिंचाव से बचने के लिये मैदान से चला गया था.’’
मैच में प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शीर्ष क्रम में शानदार थे. यह पूरी तरह से टीम का शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन था और अंत में भुवी (भुवनेश्वर कुमार) ने (पांच विकेट झटककर) अपना अनुभव दिखा दिया. यह पूरी तरह से टीम प्रयास था’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम लंबे समय से टी20 में ऐसा करने की कोशिश में थे. यह हमारा सबसे संतुलित प्रदर्शन था. ’’ दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, इस बारे में कोहली ने कहा, ‘‘आपको अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिये दक्षिण अफ्रीका को श्रेय देना होगा. हमें 16वें ओवर में 220 रन का स्कोर बनाने के बारे में सोच रहे थे लेकिन धोनी के आउट होने के बाद रफ्तार धीमी हो गयी.”
साथ ही उन्होंने कहा कि अंत में यह जीत दिलाने वाला स्कोर था. ’’
Comments are closed.