नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली गर्दन में दर्द के कारण काउंटी क्रिकेट से बाहर है पर अपनी फिटनेस के लिए अब भी व्यायाम कर रहे हैं। रविवार को कोहली जिम पहुंचे। आने वाले कुछ सप्ताह कोहली के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इस लंबे दौरे से पहले कोहली की फिटनेस भारतीय टीम के लिए भी काफी मायने रखती है। कोहली ने रविवार को ट्वीट किया- मैं वजन नहीं उठा सकता लेकिन उसके स्थान पर दौड़ सकता हूं। रविवार को भी मैंने इसका रास्ता निकाल लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। इसके बाद वह इसी चोट के साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी खेले पर अब यह चोट काफी बढ़ गई है। इसका असर यह हुआ है कि वह जून में इंग्लिश काउंटी के सरे के लिए भी नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं चोट के कारण उनके आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर भी सवालिया निशान उठ रहा है। 15 जून को कोहली को फिटनेस टेस्ट से गुजरना है और उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू भी कर दी है। भारतीय टीम का आयरलैंड और इंग्लैंड दौरा 27 जून से शुरू हो रहा है।
Related Posts
Comments are closed.