विराट का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम से हुआ विवाद

पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर बहस हो गयी। यहां तक की अंपायर क्रिस गफाने को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। यह पहली बार है जब इस दौरे पर बहसबाजी का मामला सामने आया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पारी के 71वें ओवर के दौरान दोनों कप्तानों को एक दूसरे से कुछ कहते देखा गया। दोनो के बीच इस प्रकार की बातें हुईं।

पेन ने कोहली से कहा कि ‘कल भी तुमने ही आपा खोया था, आज तुम कूल बनने की कोशिश क्यों कर रहे हो।
वहीं अंपायर क्रिस गैफनी बाले बहुत हो गया, बहुत हो गया।’
साथ ही कहा कि वह दोनो ही कप्तान हैं, इसलिए खेल पर ध्यान दें अन्य बातों पर नहीं।

कुछ ओवर के बाद ही दोनों एक बार फिर आक्रामक अंदाज में एक दूसरे के करीब पहुंच गए थे, जब पेन रन पूरा कर रहे थे और कोहली उनके सामने आ गए। कोहली को इसके बाद स्क्वॉयर लेग अंपायर कुमार धर्मसेना के सामने अपना पक्ष रखते हुए देखा गया। पूर्व टेस्ट गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये इस बात के संकेत हैं कि कोहली ने अपना धैर्य खोना शुरू कर दिया है।’ वहीं भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर भी कोहली के बर्ताव से खुश नहीं दिखे।

Comments are closed.