जयपुर। मौजूदा डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ओरिएंटल खिताब जीतने वाले भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा है कि वह घाना के मुक्केबाज अर्नेस्ट अमुजु को शनिवार को होने वाले मुकाबले में कोई मौका नहीं देंगे। 32 वर्षीय विजेंदर को सुपर मिडिलवेट वर्ग के मुकाबले में अमुजु से भिड़ना है।
विजेंदर ने कहा कि सिर्फ एक सही पंच से फाइट का परिणाम आ जाएगा। कई बार देखने में आता है कि निचले रैंक के मुक्केबाज ऊंची रैंक के मुक्केबाज को हरा देते हैं। ऐसे में कुछ भी आसान नहीं लूंगा। भारतीय मुक्केबाज ने कहा कि प्यार और लड़ाई में सब कुछ जायज है। अगर उसका आत्मविश्वास नीचे होगा तो मुझे खुशी होगा।
ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान से चुनौती मिलने के जवाब में विजेंदर ने कहा कि हम दोनों ही अलग-अलग भार वर्ग में खेलते हैं। खान लाइट वेल्टरवेट डिविजन में खेलते हैं। वहीं विजेंदर सुपर मिडिलवेट में खेलते हैं, लेकिन विजेंदर कभी भी इस मुकाबले के लिए तैयार हैं। विजेंदर ने कहा कि मैंने कई बार उनके द्वारा मिली चुनौतियों के बारे में सुना है और मैं उनसे अगले साल फाइट करना चाहूंगा। खान पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता हैं और पेशेवर मुक्केबाजी में पूर्व लाइट वेल्टरवेट विश्व चैंपियन हैं।
Comments are closed.