एजेंसी : भारतीय मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह ने WBO एशिया पैसीफिक सुपर मिडिल वेट ख़िताब जीत लिया l बिजेंद्र ने अपने चीनी प्रतिद्वंदी जुल्फिकार मेइमेइतियाली को मुकाबले मे हराकर चैंपियन बने l बिजेंद्र के इस जीत से पूरे भारत मे खुशी का माहौल था l वही बिजेंद्र के लिए यह दोहरी खुशी का पल था क्योकि चीनी मुकेबज से WBO ओरिएण्टल सुपर मिडिल वेट ख़िताब भी जीता l
जीत के बाद बिजेंद्र ने कहा मै यह बक्त जुल्फिकार को वापिस देना चाहता हु l मै यह बेल्ट जुल्फिकार को वापिस करना चाहता हु क्योकि मै सीमा पर शांति की उम्मीद करता हु और शन्ति का सन्देश सबसे महत्वपूर्ण है l भारत और चीन के बीच जारी कुछ दिनों से गतिरोध पर विजेंद्र ने यह कहा की वो शांति चाहते है l बिजेंद्र ने कहा चीनी उत्पाद अधिक देर नहीं चलता, लेकिन मुकाबला समाप्त होने के बाद बिजेंद्र ने कहा की जिस तरीके से चीनी मुक्केबाज ने खेल दिखाया वो हैरान करने वाला था l बिजेंद्र की यह 9वी जीत है l
Comments are closed.